Begin typing your search above and press return to search.

BJP के चक्काजाम पर कांग्रेस का तीखा पलटवार, बोले मुख्य प्रवक्ता सुशील शुक्ला - "भाजपा की फ़ितरत नाखून कटा कर शहीदों में नाम लिखाने की"

BJP के चक्काजाम पर कांग्रेस का तीखा पलटवार, बोले मुख्य प्रवक्ता सुशील शुक्ला - भाजपा की फ़ितरत नाखून कटा कर शहीदों में नाम लिखाने की
X
By NPG News

रायपुर,18 नवंबर 2021। भाजपा के प्रदेशव्यापी चक्काजाम की घोषणा के तत्काल बाद कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है।कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा के चक्काजाम आंदोलन को नखून कटा कर शहीद कहलाने की नाकाम कोशिश करार दिया है।

पीसीसी के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है

"कांग्रेस सरकार जनहित के प्रति समर्पित और संकल्पित है, यह उगते सूर्य की तरह है, इसे प्रमाणित करने का मसला ही नहीं बनता।जिस पेट्रोल डीज़ल की क़ीमतों को लेकर भाजपा चक्काजाम का एलान कर रही है.. यह भी सबको पता है कि राज्य सरकार कैबिनेट में इस पर विचार करने जा रही है, प्रस्ताव जा चुके हैं.. ऐसे में आंदोलन के मायने क्या हैं ? भाजपा की फ़ितरत है नखून कटा कर खुद शहीद साबित करने की नाकाम कोशिशें करना.. यह चक्काजाम भी वैसा ही है"

प्रवक्ता सुशील शुक्ला ने कहा

" जिनकी जनता ने बुनियाद हिला दी हो.. जो खुद सिमट के चौदह सीटों पर टिके हों.. जिनके भीतर कौरवी संग्राम चल रहा है.. जिन्हें खुद आपस में लड़ने से फ़ुरसत नहीं है, जिन्हे जनाकांक्षाओं का खुद कोई ख़्याल नहीं है वे हर क्षण जनता के प्रति प्रतिबद्ध भूपेश सरकार को लेकर टिप्पणी करें इससे हास्यास्पद कुछ नहीं है"

कांग्रेस का यह तीखा प्रहार तब हुआ है जबकि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कह दिया कि सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे।

Next Story