Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस करे अपनी चिंता: मायावती का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- मुझे CM पद का प्रस्ताव नहीं दिया, बसपा के बारे में बोलने से पहले 100 बार सोचें

राहुल गांधी ने एक दिन पहले कहा था कि उन्होंने बसपा के साथ गठबंधन का प्रस्ताव रखा था, मायावती को CM बनाने तैयार थे

कांग्रेस करे अपनी चिंता: मायावती का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- मुझे CM पद का प्रस्ताव नहीं दिया, बसपा के बारे में बोलने से पहले 100 बार सोचें
X
By NPG News

लखनऊ, 10 अप्रैल 2022। उत्तरप्रदेश चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से गठबंधन और CM बनाने के प्रस्ताव को बसपा सुप्रीमो मायावती ने गलत बताया है। रविवार को मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव नहीं दिया। ये बात सच नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दूसरी पार्टियों के बजाय अपनी चिंता करनी चाहिए।

मायावती ने कहा कि यूपी चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है। राहुल गांधी को बसपा के बारे में बोलने से पहले 100 बार सोचना चाहिए। यह बयान उनकी जातिवादी सोच का प्रतीक है। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा भारत को कांग्रेस मुक्त ही नहीं बल्कि विपक्ष मुक्त बना रही है। भाजपा की कोशिश चीन की तरह भारत में भी एक पार्टी का शासन स्थापित करना है।

बता दें कि राहुल गांधी ने शनिवार को बयान दिया था कि उनकी पार्टी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन और मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने बात तक नहीं की। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि मायावती ने सीबीआई, ईडी और पेगासस की वजह से सत्तारूढ़ भाजपा को चुनाव में खुला रास्ता मुहैया कराया।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मात्र दो सीटें और 2.5 फीसदी वोट मिले। कांग्रेस के 97 प्रतिशत उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा सके थे। वहीं बसपा को केवल एक सीट और करीब 13 फीसदी वोट मिले। उसके करीब 72 फीसदी प्रत्याशी जमानत गंवा बैठे थे।

Next Story