Congress: कांग्रेस में खुली जंग: विधायक अटल, प्रदेश प्रवक्ता अभय, त्रिलोक व सीमा का मामला फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के हवाले
Congress: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडेय के उस पत्र को पीसीसी ने गंभीरता से लिया है जिसमें कोटा के विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग करते हुए अनुशंसा कर दी है। विधायक अटल के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभयनारायण राय, पीसीसी सचिव त्रिलोक श्रीवास एवं प्रदेश महिला कांग्रेस के महासचिव सीमा पांडेय के खिलाफ कार्रवाई की जांच के लिए पीसीसी चेयरमैन दीपक बैज ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी में तीन पूर्व एमएलए को शामिल किया गया है। देखें पीसीसी प्रभारी महामंत्री संगठन एवं प्रशासन का पत्र

Congress: बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ भितरघात के चलते जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने 61 कांग्रेसजनों को पार्टी से छह साल के लिए बाहर निकाल दिया है। इसमें पीसीसी के पदाधिकारी भी शामिल है। इसे लेकर विवाद की स्थिति बनी थी। विवाद के साथ ही जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के अधिकारी व फैसले को लेकर भी तब अटकलबाजी लगाई जा रही थी। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के इस फैसले को लेकर तब गुटीय राजनीति से भी जोड़कर देखा जाने लगा था।
कांग्रेस में मचे बवाल के बीच गुटीय राजनीति को लेकर आज भी चर्चा चल रही है। यह चर्चा कांग्रेस के भीतर सबसे ज्यादा हो रही है। पीसीसी ने पीसीसी के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और अटकलबाजी पर विराम लगाते हुए पूर्व विधायक धनेंद्र साहू की अगुवाई में तीन सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी गठन के बाद भी जिस तरह विवाद की स्थिति बनी और चर्चा होते रही है, माना जा रहा है कि गुटीय लड़ाई की यह गहरी खाई पटने के बजाय और भी गहरी होती जाएगी। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई के पीछे के सच को लेकर भी कानाफुसी होने लगी है। अचानक इस तरह की कार्रवाई के पीछे का कारण क्या हो सकता है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण ओहदा मिलने और पंजाब का प्रभारी महासचिव बनाने के बाद समर्थकों पर हो रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेसजनों के बीच ही चर्चा छिड़ी हुई है।
बिलासपुर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के संदर्भ में विगत दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभयनारायण राय, प्रदेश सचिव त्रिलोक श्रीवास एवं प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव सीमा पाण्डेय के खिलाफ किये गये अनुशासनात्मक कार्यवाही तथा कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अनुशंसा को संज्ञान में लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू की अगुवाई में फैक्ट फाइडिंग कमेटी का गठन कर दिया है। बिलासपुर के इन नेताओं के खिलाफ भितरघात व अनुशासनात्मक कार्रवाई की जांच अब कमेटी करेगी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अपना निर्णय सुनाएगी।
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी में पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू,अरूण वोरा व अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा को शामिल किया गया है। पूर्व विधायक धनेंद्र साहू को कमेटी का संयोजक बनाया गया है। पूर्व एमएलए अरुण वोरा व महेंद्र छाबड़ा को सदस्य बनाया है। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के संयोजक व सदस्यों को अविलंब बिलासपुर का दौरा कर स्थानीय वरिष्ठ नेताओं सहित जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से भेंट चर्चा कर प्रकरण की वस्तुस्थिति से अवगत होने के साथ ही प्रतिवेदन पीसीसी को प्रेषित करने कहा है। पीसीसी के प्रभारी महामंत्री संगठन एवं प्रशासन मलकीत सिंह गैंदू ने पीसीसी चेयरमैन बैज के निर्देश पर कमेटी का गठन करने के साथ ही कमेटी को अविलंब बिलासपुर का दौर कर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने व रिपोर्ट प्रेषित करने कहा है।
पीसीसी महामंत्री ने कमेटी गठन के संबंध में इनको दी जानकारी
सचिन पायलट एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी, डॉ. चरणदास महत नेताप्रतिपक्ष छ.ग. विधानसभा, भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ, टीएस. सिंहदेव पूर्व उपमुख्यमंत्री-छत्तीसगढ, एस.ए. सम्पत कुमार एआईसीसी सचिव एवं छ.ग. सह-प्रभारी, ज़रिता लैतफलांग एआईसीसी सचिव एवं छ.ग. सह-प्रभारी, विजय जांगिड एआईसीसी सह-सचिव एवं छ.ग. सह-प्रभारी, लोकसभा / जिला प्रभारी/ विधानसभा प्रभारी पदाधिकारी,सुशील आनंद शुक्ला अध्यक्ष संचार समिति-पीसीसी, अध्यक्ष-जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी, बिलासपुर।