Congress Candidate Neelkanth Chandrawanshi Biography in Hindi: कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी का जीवन परिचय...
Neelkanth Chandrawanshi Biography:– नीलकंठ चंद्रवंशी को कांग्रेस ने पंडरिया विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। सिटिंग एमएलए ममता चंद्राकर का टिकट काटकर नीलकंठ चंद्रवंशी को मौका दिया गया है। नीलकंठ चंद्रवंशी ने युवा कांग्रेस की राजनीति से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी हुए युवक कांग्रेस के जिला महामंत्री रहने के अलावा जनपद सदस्य भी रहे थे। उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य रही हैं ।और खुद नीलकंठ चंद्रवंशी कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं।

Neelkanth Chandrawanshi
Congress Candidate Neelkanth Chandrawanshi Biography in Hindi: कांग्रेस ने कवर्धा जिले की पंडरिया विधानसभा सीट से नीलकंठ चंद्रवंशी को अपना प्रत्याशी बनाया है। यहां से कांग्रेस की ही ममता चंद्राकर विधायक थी। अपने सिटिंग एमएलए का टिकट काटकर नीलकंठ चंद्रवंशी को मौका दिया गया है। पंडरिया विधानसभा में कुर्मी बहुल समाज है। नीलकंठ चंद्रवंशी भी कुर्मी समाज से आते हैं।
45 वर्षीय नीलकंठ चंद्रवंशी के पिता का नाम रामनाथ चंद्रवंशी है। वह मकान नंबर 9 ग्राम घोरेवारा तहसील कवर्धा जिला कबीरधाम के रहने वाले हैं। 8770468178 हैं। उनका विवाह मीना चंद्रवंशी से हुआ हैं। उनकी एक पुत्री अंकिता चंद्रवंशी और एक पुत्र आयुष चंद्रवंशी हैं। उनका कृषि एवं ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय हैं। उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपक नगर दुर्ग से 1997 में हायर सेकेंडरी की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं।
पंडरिया से कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी करोड़पति है। उनके पास 40 हजार नकद, सात बड़ी गाड़ियां, एक तोला सोना है। अचल संपत्ति में कबीरधाम के धोरेवाल में 4.26 एकड़ जमीन है। उनकी पत्नी के पास 10 हजार नकद, पांच तोला सोना और एक किलो चांदी है। पत्नी के नाम पर भी कवर्धा में प्लाट है।
नीलकंठ चंद्रवंशी को मंत्री मोहम्मद अकबर का करीबी माना जाता हैं। नीलकंठ चंद्रवंशी 2004 में युवक कांग्रेस के जिला महामंत्री रहें थे। 2005 में वे कवर्धा जनपद सदस्य निर्वाचित हुए थे। उनकी पत्नी मीना चंद्रवंशी जिला पंचायत सदस्य रहीं हैं। नीलकंठ चंद्रवंशी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
