Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस को बड़ा झटकाः गोवा में पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष समेत 8 विधायक भाजपा में शामिल होंगे! सीएम प्रमोद सावंत से की मुलाकात

कांग्रेस को बड़ा झटकाः गोवा में पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष समेत 8 विधायक भाजपा में शामिल होंगे! सीएम प्रमोद सावंत से की मुलाकात
X
By NPG News

पणजी। गोवा से एक बड़ी खबर आ आ रही है। वहां कांग्रेस को जबर्दस्त झटका लग सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष समेत आठ विधायकों के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बाद ये खबर तेजी से वायरल हुई है कि ये सभी विधायक कांग्रेस छोड़ आज शाम तक भाजपा में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं।

गोवा बीजेपी अध्यक्ष सदानंत तानावडे ने दावा किया कि कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के आठों विधायक इस वक्त विधानसभा में मौजूद है और वहां कागजी कार्रवाई चल रही है। इस बीच सीएम प्रमोद सावंत के साथ विधायकों की मुलाकात की तस्वीर भी सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि अगले दो से तीन घंटे में स्थिति साफ हो सकती है। कांग्रेस के माइकल लोबो और दिगंबर कामत समेत आठ विधायक हैं जो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो दिगंबार कामत, माइकल लोबो, डी लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नायक, संकल्प अमोनकर, अलेक्सो सिकेरा और रुडॉल्फ फर्नांडिस कांग्रेस का दामन छोड़ सकते हैं। आज सुबह इन विधायकों ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की। माना जा रहा है कि शाम तक विधायकों की तरफ से भाजपा में शामिल होने की घोषणा की जा सकती है। कांग्रेस के पास अभी 11 विधायक

40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में वर्तमान में भाजपा के पास 20 विधायक हैं। वहीं कांग्रेस के पास 11 सीटें हैं। इसके अलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक के पास दो व गोवा फॉरवर्ड पार्टी की एक सीट है। वहीं अन्य के खाते में छह सीटें हैं। ऐसे में अगर कांग्रेस के आठ विधायक भाजपा में शामिल होते हैं तो कांग्रेस के पास विधानसभा में सिर्फ तीन सीटे ही बचेंगी। वहीं भाजपा की संख्या बढ़कर 28 हो जाएगी।

Next Story