Begin typing your search above and press return to search.

CM Yogi Janta Darshan: जमीन पर कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं: CM ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए

CM Yogi Janta Darshan: जमीन पर कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं: CM ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
X
By Chitrsen Sahu

CM Yogi Janta Darshan: गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इसके साथ ही CM योगी ने जमीन पर कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।

जमीन कब्जा करने वालों की खैर नहीं

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे दिन की शुरुआत गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर किया। उन्होंने गोशाला में गायों को गुड़ खिलाया और फिर मंदिर का भ्रमण किया। इसके बाद CM योगी ने महंत दिग्विजयनाथ सभागार में जनता दर्शन में आए फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याएं भी सुनी। फरियादियों की समस्याएं सुनकर उसके निराकरण के अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस दौरान CM योगी ने कहा कि जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। गरीबों को आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें सुविधा मुहैया कराई जाए।

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर मंदिर में विकास कार्यों के साथ ही कानून व्यवस्था की भी समीक्षा बैठक की थी। साथ ही अधिकारियों को कई जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए थे । समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ से बचाव की तैयारियों के साथ ही तटबंधों को लेकर हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। सवाल का जवाब देते हुए अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ को लेकर 38 में से 24 काम पूरा कर लिए गए हैं और बाकी काम को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम और जीडीए के अधिकारियों को साफ-सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

रेहड़ी खोमचे लगाने वालों का सत्यापन

इसी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सड़कों पर जाम नहीं लगना चाहिए, सड़कों के किनारे अवैध कब्जों पर कार्रवाई की जाए, कोई भी झुग्गी-झोपड़ी न बसे इसका खास ख्याल रखे जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों पर रेहड़ी खोमचे लगाने वाले लोगों का सत्यापन हो, इसके अलावा ये पता होना चाहिए कि वो कौन है और कहां से आया है।

Next Story