CM Visit: बिलासपुर में आज सीएम साय का व्यस्त कार्यक्रम: 6.20 घंटे रहेंगे शहर में, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
CM Visit: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लंबे समय बाद बिलासपुर प्रवास पर आ रहे हैं. इस दौरान वे आधा दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शहर में 6 घंटे 20 मिनट रहेंगे. जारी मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार रात 8 बजकर 40 मिनट पर सड़क मार्ग से रायपुर के लिए रवाना होंगे. देखें सीएम किन किन कार्यक्रमों में कब कब शामिल होंगे.

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लंबे समय बाद बिलासपुर प्रवास पर आ रहे हैं. इस दौरान वे आधा दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 6 घंटे 20 मिनट रहेंगे. जारी मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार रात 8 बजकर 40 मिनट पर सड़क मार्ग से रायपुर के लिए रवाना होंगे.
मुख्यमंत्री साय शहर के अलग अलग हिस्से में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वीआईपी आगमन के दौरान शहरवासियों को दिक्कत ना हो इसलिए ट्रैफ़िक डायवर्ट किया गया है.
इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम
कोनी में नवीन संभागीय आयुक्त कार्यालय भवन का लोकार्पण, पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस, राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में राजा रघुराज सिंह के प्रतिमा का अनावरण, पुराना बस स्टैंड में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित वन्दे मातरम उद्यान का लोकार्पण, साइंस कालेज मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला में सम्मिलित होंगे, पश्चात न्यू सर्किट हाउस आगमन एवं ततपश्चात लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में रावत नाच महोत्सव में शामिल होंगे.
कार्यक्रम के दौरान उस मार्ग में विभिन्न जगहों पर डायवर्सन कर राहगीरों के लिए सरल, सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुचारु आवागमन हेतु सहज मार्ग सुनिश्चित की गई है. इन जगहों पर यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन कर राहगीर एवं यात्रीगण अपने गंतव्य तक सुगमता पूर्वक पहुँच सकते है।
