Begin typing your search above and press return to search.

CM Vishnudev Sai's visit to Delhi: कल पौने 12 बजे के बाद खुलेगा मंत्रियों के विभागों का पिटारा: दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति, पीएम व शाह से मिलकर लौटेंगे सीएम

CM Vishnudev Sai's visit to Delhi: दिल्‍ली के दौरे पर गए मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने वहां राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, उप राष्‍ट्रपति सहित कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की।

CM Vishnudev Sais visit to Delhi: कल पौने 12 बजे के बाद खुलेगा मंत्रियों के विभागों का पिटारा: दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति, पीएम व शाह से मिलकर लौटेंगे सीएम
X
By Sanjeet Kumar

CM Vishnudev Sai's visit to Delhi: रायपुर। दिल्‍ली पहुंचे मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने वहां देर शाम राष्‍ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से सौजन्‍य भेंट की। इस दौरान दोनों डिप्‍टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद थे। इससे पहले तीनों नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ से सौजन्य मुलाकात की।मुख्यमंत्री साय ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रेलभवन में सौजन्य मुलाकात की।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में केंदीय गृहमंत्री अमित शाह से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा भी उनके साथ थे।

इन मुलाकातों के बीच प्रदेश के नेताओं की विशेष रुप से कल कैबिनेट मंत्री का शपथ लेने वाले 9 मंत्रियों की नजर सीएम और डिप्‍टी सीएम की केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के सबसे बड़े रणनीतिकार अमित शाह से हुई मुलाकात पर लगी रही। चर्चा है कि शाह के साथ मुलाकात के दौरान राज्‍य में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर चर्चा हुई है। सीएम और दोनों डिप्‍टी सीएम कल दोपहर पौने 12 बजे रायपुर लौट रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि सीएम अपने साथ मंत्रियों के विभागों के बंटवारे की सूची भी लेकर आ रहे हैं। कल रायपुर पहुंचने के बाद विभागों के बंटावरे का आदेश जारी होने की उम्‍मीद की जा रही है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से उनके आवास पर सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा भी उनके साथ थे।


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से रेलभवन में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा भी उनके साथ थे।











Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story