ED-IT-CBI केंद्र के मैनेजर: सीएम भूपेश बघेल का हमला- विपक्ष की सरकारों को बर्दाश्त नहीं कर पा रही भाजपा, इसलिए अस्थिर करने षड्यंत्र
एक जुलाई को छत्तीसगढ़ आएंगे संयुक्त विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा।
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार व भाजपा के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियों इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED), इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट (IT) और सीबीआई (CBI) पर बड़ा आरोप लगाया है। सीएम ने कहा कि भाजपा विपक्ष की सरकारों को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। किसी प्रकार से इन सरकारों को अस्थिर किया जाए और अपदस्थ किया जाए, यह षड्यंत्र चलता रहता है। सीएम ने बताया कि संयुक्त विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा एक जुलाई को रायपुर आएंगे। यहां वे विधायकों की बैठक लेंगे।
राजधानी में मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और अन्य प्रदेशों में भाजपा ने कांग्रेस की सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश की है। उनके साथ ईडी, आईटी और सीबीआई के सारे लोग लगे रहते हैं। इनके माध्यम से सब मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं। इसका दुष्प्रभाव दिख रहा है। यह प्रजातंत्र के लिए उचित नहीं है।
सीएम ने मौसम की बेरुखी पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मानसून आने के बाद भी अच्छी बारिश नहीं हो सकी है। इसलिए कई जगह कृषि कार्य शुरू नहीं हो पाया है। मौसम की बेरुखी चिंता का विषय है। सीएम ने बताया कि कोरोना के दौरान बच्चों और एनिमिक महिलाओं को गर्म भोजन नहीं दे पा रहे थे। इसे शुरू किया गया है।
कलेक्टर-एसपी के तबादलों पर सीएम ने कहा कि यह प्रक्रिया का हिस्सा है। राजस्व मामलों को लेकर उन्होंने कहा कि ऑनलाइन व्यवस्था की गई है, जिससे पेंडेंसी खत्म करने में काफी सहूलियत हो रही है। कुछ मामले जो अदालत में पेंडिंग हैं, उनमें देरी हो रही है, क्योंकि जब तक अदालत का फैसला नहीं आ जाता, कोई कार्रवाई नहीं कर सकते।