Begin typing your search above and press return to search.

Chintamani Malviya Biography: BJP ने चिंतामणि मालवीय को अलॉट विधानसभा में उतारा

Chintamani Malviya Biography: भाजपा की पाँचवी लिस्ट में आलोट से पूर्व सांसद रहे चिंतामणि मालवीय को टिकट मिला। उनकी टिकट की घोषणा के बाद उन्होंने पार्टी हाई कमान को धन्यवाद कहते हुए कहा कि...

Chintamani Malviya Biography: BJP ने चिंतामणि मालवीय को अलॉट विधानसभा में उतारा
X

Chintamani Malviya (अलॉट)

By Manish Dubey

Chintamani Malviya Biography: भाजपा की पाँचवी लिस्ट में आलोट से पूर्व सांसद रहे चिंतामणि मालवीय को टिकट मिला। उनकी टिकट की घोषणा के बाद उन्होंने पार्टी हाई कमान को धन्यवाद कहते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे सांसद बनाया, बाद में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी दी। अब मुझे आलोट से विधानसभा प्रत्याशी बनाया है। आलोट से मेरा पारिवारिक नाता है, आलोट में विकास की बहुत गुंजाइश है।

Personal Detail

नाम : चिंतामणि मालवीय

विधानसभा : अलॉट (उज्जैन)

पार्टी : बीजेपी BJP

पिता का नाम : जमना लाल जी मालवीय

उम्र : 44 वर्ष

शिक्षा : डॉक्टरेट, पीएच.डी. 2003 में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन से.

Next Story