Chintamani Chaukse Chintu Biography: इंदौर 2 से कांग्रेस उम्मीदवार चिंटू चौकसे को जानें
Chintamani Chaukse Chintu Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 | MP Assembly Election result Live 2023 में इंदौर 1 विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने चिंतामणि चौकसे चिंटू को अपना उम्मीदवार घोषित किया है...
Chintamani Chaukse Chintu Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 | MP Assembly Election result Live 2023 में इंदौर 1 विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने चिंतामणि चौकसे चिंटू को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
इंदौर जिले में प्रत्याशियों के चर्चित उपनाम
इंदौर-1 के बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय को उनके कई स्थानीय समर्थक 'बॉस' कहकर पुकारते हैं, तो इस सीट के मौजूदा कांग्रेस विधायक और उम्मीदवार संजय शुक्ला के लिए 'संजू भैया' का संबोधन इस्तेमाल किया जाता है।
उम्मीदवारों में शामिल इंदौर-2 के बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला 'दादा', इंदौर-4 की बीजेपी विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ 'भाभी' और इंदौर-5 के बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया 'बाबा' के नाम से मशहूर हैं। इंदौर-2 में रमेश मेन्दोला उर्फ 'दादा' का गढ़ ढहाने की कोशिश में जुटे कांग्रेस प्रत्याशी का मूल नाम वैसे तो चिंतामणि चौकसे है, लेकिन लोग उन्हें उनके उपनाम 'चिंटू' चौकसे से ही जानते हैं।