Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Vidhansabha, Session: बहस का बहिष्कारः विधानसभा की 14 दिसंबर की बैठक का कांग्रेस ने किया बहिष्कार, उधर डिप्टी सीएम ने बताया ऐतिहासिक, कल अंजोर @2047 विजन डॉक्यूमेंट पर होगी चर्चा

Chhattisgarh Vidhansabha, Session: विधानसभा की 14 दिसंबर की बैठक का कांग्रेस ने बहिष्कार की घोषणा कर दी है, उधर डिप्टी सीएम ने रविवार को सत्र की शुरुआत के साथ ही होने वाली बैठक को ऐतिहासिक बताया है, कल अंजोर @ 2047 विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा होगी। इधर कांग्रेस विधायक बैठक का बहिष्कार करेंगे। नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत का कहना है कि अन्नदाता किसान परेशान हैं, धान की खरीदी नहीं हो रही है। एग्रीटेक से किसानों का पंजीयन नहीं हो रहा है।

Chhattisgarh Vidhansabha, Session: बहस का बहिष्कारः विधानसभा की 14 दिसंबर की बैठक का कांग्रेस ने किया बहिष्कार, उधर डिप्टी सीएम ने बताया ऐतिहासिक, कल अंजोर @2047 विजन डॉक्यूमेंट पर होगी चर्चा
X
By Radhakishan Sharma

Chhattisgarh Vidhansabha Satra: रायपुर। विधानसभा की 14 दिसंबर की बैठक का कांग्रेस ने बहिष्कार की घोषणा कर दी है, उधर डिप्टी सीएम ने रविवार को सत्र की शुरुआत के साथ ही होने वाली बैठक को ऐतिहासिक बताया है, कल अंजोर @ 2047 विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा होगी। इधर कांग्रेस विधायक बैठक का बहिष्कार करेंगे। नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत का कहना है कि अन्नदाता किसान परेशान हैं, धान की खरीदी नहीं हो रही है। एग्रीटेक से किसानों का पंजीयन नहीं हो रहा है। कांग्रेस का कहना है कि दो साल के कार्यकाल के दौरान राज्य सरकार का कोई विजन तो दिखा नहीं है।

छत्तीसगढ़ में पहली बार अवकाश के दिन रविवार से विधानसभा सत्र की शुरुआत हो रही है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्य सरकार ने अंजोर @ 2047 विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा करने का निर्णय लिया है। इस महत्वपूर्ण विषय पर सदन में विधायकों से चर्चा की जाएगी। डिप्टी सीएम ने कल से शुरू हो रहे सत्र को ऐतिहासिक बताया है। राज्य सरकार विजन 2047 पर विस्तृत चर्चा को लेकर योजना बना रही है।

विपक्षी कांग्रेस का सियासी हलचल भी उसी अंदाज में बढ़ गई है। नेता प्रतिपक्ष डा चरण दास महंत की अगुवाई में शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी। इसमें विजन 2047 को लेकर होने वाली चर्चा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। बैठक के दौरान राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार और किसानों की धान खरीदी ना होने के मुद्दों को सदन में प्रभावी ढंग से रखने और सरकार को घेरने का निर्णय लिया है।

विधायक अटल ने कहा: दो साल में तो कोई विजन दिखा नहीं

कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव का कहना है कि राज्य सरकार के कार्यकाल को दो साल पूरा हो गया है। दो साल में तो कोई विजन नजर नहीं आया। वर्तमान की बात करने से सरकार हिचक रही है। अभी तो सबसे बड़ा मुद्दा किसानों की धान खरीदी का है।एग्रीटेक में किसानों की जमीन काट दी गई है। रकबा कम कर दिया है। धान बेचने के लिए ऑनलाइन टोकन नहीं कट रहा है। किसानों की परेशानी सबसे ज्यादा बढ़ी हुई है। भ्रष्टाचार चरम पर है। बिजली बिल से आम आदमी परेशान है। इन सब मुद्दों पर खुलकर चर्चा होनी चाहिए। ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करने से सरकार घबरा रही है।

दाेबारा उसी पर चर्चा क्यों

विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि इससे पहले भी विजन 2047 पर सदन में चर्चा हो चुकी है। फिर दोबारा उसी विषय पर चर्चा की जरुरत अभी क्यों आन पड़ी है। माैजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए धान खरीदी की व्यवस्था और किसानों को हो रही दिक्कतों पर चर्चा की जरुरत है।

Next Story