Chhattisgarh Vidhansabha Monsoon Session 2025: मुक्तांजलि योजना में फर्जीवाड़ा, मानव तस्करी और पीएम आवास में गड़बड़ी का गूंजेगा मुद्दा, सत्र के आज अंतिम दिन आएगा सर्वाधिक 109 ध्यानाकर्षण
Chhatisgarh Vidhansbha Mansoon Session 2025:– विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवा और अंतिम दिन है। केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना में से एक पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़ा के अलावा मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा होगी। मुक्ताजंलि योजना में अफसरों का फर्जीवाड़ा भी सामने आएगा। अंतिम दिन पक्ष–विपक्ष के विधायकों ने 109 ध्यानाकर्षण लगाए हैं। इसके अलावा मंत्री दयाल दास बघेल और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सवालों का जवाब देंगे।

Raipur रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है। आज अंतिम दिन विभिन्न विधायकों ने 109 ध्यानाकर्षण लगाए हैं। इसके अलावा पांच वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखे जाएंगे। दो अशासकीय संकल्प भी पारित होंगे। इसके अलावा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल दास बघेल तथा महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सवालों के जवाब देंगी।
मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार के कल्याण पर निष्पादन का भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक से प्राप्त वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। इसके अलावा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक से प्राप्त सिविल एवं वाणिज्य कर पर प्रतिवेदन, राज्य वित्त पर लेखा परीक्षा प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। सहकारिता मंत्री केदार कश्यप छत्तीसगढ़ सहकारी संघ मर्यादित का अंकेक्षण प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग विकास मंत्री रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का 17 वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे।
इसके अलावा सत्र के अंतिम दिन 109 ध्यानाकर्षण विधायकों ने लगाए हैं। महत्वपूर्ण ध्यानाकर्षणों में विधायक बालेश्वर साहू द्वारा युक्तिकरण में अनियमितता, विधायक सुशांत शुक्ला द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अनियमितता के अलावा मुक्तांजलि 1099 योजना में अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा मृत्यु के फर्जी बिल लगाकर अनियमितता किए जाने की ओर ध्यानाकर्षण लाएंगे। विधायक अजय चंद्राकर और धर्मजीत सिंह प्रदेश में मानव तस्करी होने की ओर ध्यानाकर्षण लाएंगे।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल दास बघेल से धान का संग्रहण केंद्रों से धान का उठाव, उपभोक्ता संरक्षण के उल्लंघन पर लंबित प्रकरणों की जानकारी, प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न का वितरण, प्रदेश में धान खरीदी, जिलों में खाद्य अधिकारियों के पद पर जूनियर को प्रभार देने पर सवाल दागे गए हैं। इसके अलावा धान खरीदी का लक्ष्य एवं जूट बारदानों की आपूर्ति की जानकारी, प्रदेश के राशन दुकानों में खाद्यान्न वितरण में अनियमिता पर जांच, केंद्रीय पूल में जमा किए जाने वाले चावल का लक्ष्य या पूर्ति, प्रदेश की राशन दुकानों का भौतिक सत्यापन, रबी फसल की धान खरीदी योजना, मार्कफेड में अतिरिक्त व्यय की प्रतिपूर्ति हेतु जारी राशि, नवीन धान खरीदी केंद्र हेतु पत्र आवेदनों पर कार्यवाही की जानकारी मांगी गई है।
महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत प्राप्त विभिन्न प्रकार के पेंशनों की जानकारी मांगी गई है। इसके अलावा महतारी वंदन योजना के प्राप्त आवेदन,पात्र/ अपात्र आवेदन, अब तक व्यय हुई राशि की जानकारी मांगी गई है। इसके अलावा सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों की जानकारी, आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित सामान, मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह अंतर्गत हुए विवाहों की जानकारी, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी, प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्राप्त एवं व्यय राशि की जानकारी मांगी गई है।
