Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: वो ट्रेन जिसका हर यात्री सो चुका था मौत की नींद: बीजेपी कल लोगों को दिखाएगी विभाजन की विभीषिका की ऐसी ही तस्‍वीरें

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: वो ट्रेन जिसका हर यात्री सो चुका था मौत की नींद: बीजेपी कल लोगों को दिखाएगी विभाजन की विभीषिका की ऐसी ही तस्‍वीरें
X
By Sanjeet Kumar

Chhattisgarh News: रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं विभाजन विभीषिका दिवस आयोजन के प्रदेश संयोजक अनुराग सिंहदेव ने कहा है कि भाजपा के तत्वावधान में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कल दिनांक 14 अगस्त को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विभाजन विभीषिका दिवस का कार्यक्रम रखा जाएगा, जिसमें विभाजन विभीषिका के दौरान की घटनाओं का चित्रण कर एलईडी के माध्यम से विभाजन विभीषिका के दृश्य दिखाए जाएंगे। विभाजन विभीषिका के दौरान लाहौर से अमृतसर पहुंची एक ट्रेन में हुई विभीषिका भी दिखाई जाएगी। सिंहदेव ने कहा कि प्रदेशभर में इस मौके पर संगोष्ठियाँ भी रखी जाएंगी और देश की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गईं यातनाओं और वेदना का स्मरण कराया जाएगा।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विभाजन विभीषिका दिवस आयोजन के प्रदेश संयोजक सिंहदेव ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में विभाजन विभीषिका स्मृति के दृष्टिगत संगोष्ठी का आयोजन भी होगा। राजधानी के मेडिकल कॉलेज सभागार में होने वाली संगोष्ठी में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रहेंगे। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश होंगे। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विचारक एवं फिल्म कलाकार मुकेश खन्ना, विधायक व पूर्व मंत्री राजेश मूणत, विधायक पुरंदर मिश्रा, और विधायक मोतीलाल साहू भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। संगोष्ठी-परिचर्चा के उपरांत एक मौन जुलूस हाथ में तिरंगा लेकर मेडिकल कॉलेज से प्रारंभ होकर तेलीबांधा मरीन ड्राइव में समाप्त होगा। यहां मुख्यमंत्री साय, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश एवं विचारक-कलाकार खन्ना के हाथों एक 10 फीट ऊँची मशाल प्रज्जवलित की जाएगी।

सिंहदेव ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सुकमा में संगोष्ठी के मुख्य वक्ता होंगे। उनके साथ सुधीर पांडेय भी रहेंगे। इसी प्रकार रायपुर ग्रामीण में सांसद संतोष पांडेय व प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन, बलौदाबाजार में प्रदेश के मंत्री दयालदास बघेल व यशवंत जैन, गरियाबंद में प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा, महासमुंद में विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, धमतरी में सांसद विजय बघेल व आलोक ठाकुर, भिलाई में प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंग सवन्नी, दुर्ग में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी व राजा पांडेय, बेमेतरा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल व पूर्व विधायक रजनीश सिंह, बालोद में प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, राजनांदगाँव में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल व विधायक मोतीलाल साहू, मोहला-मानपुर-चौकी में प्रदेश महामंत्री रामजी भारती व विक्रांत सिंह, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में प्रदेश महामंत्री भरतलाल वर्मा व प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, कवर्धा में जगन्नाथ पाणिग्रही, काँकेर में वन मंत्री केदार कश्यप, कोंडागाँव में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी व अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय, नारायणपुर में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, टेकेश्वर जैन व संजय पांडेय, बस्तर में उप मुख्यमंत्री/गृह मंत्री विजय शर्मा व निरंजन सिन्हा, दंतेवाड़ा में श्रीनिवास राव मद्दी व अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम, बीजापुर में डॉ. सुभाऊ कश्यप व शिवनारायण पांडेय, बिलासपुर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक व डॉ. जे,पी, शर्मा, मंगेला में विधायक सौरभ सिह, सक्ती में प्रदेश के मंत्री लखनलाल देवांगन, जांजगीर-चाँपा में प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, कोरबा में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में प्रदेश के मंत्री टंकराम वर्मा व निर्मल सिन्हा, रायगढ़ में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सरोज पांडेय, जशपुर में प्रदेश की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, सरगुजा में कृषि मंत्री रामविचार नेताम व चम्पादेवी पावले, सूरजपुर में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल व परमेश्वरी राजवाड़े, बलरामपुर में उद्धेश्वरी पैकरा व अखिलेश सोनी, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू व भैयालाल राजवाड़े और कोरिया में विधायक रामकुमार टोप्पो संगोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी अनुराग अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल, प्रदेश प्रवक्ता अमरजीत छाबड़ा, सोशल मीडिया सह संयोजक मितुल कोठारी, विभाजन विभीषिका दिवस आयोजन की सदस्य विश्वदिनी पांडेय और जिला मीडिया सह प्रभारी वंदना राठौड़ की उपस्थिति रही।

छत्तीसगढ़ में भाजपा की तिरंगा यात्रा की धूम

भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत मंगलवार को रायपुर ग्रामीण विधानसभा एवं रायपुर उत्तर विधानसभा में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली निकाली गई। इसके तहत रायपुर उत्तर एवं रायपुर ग्रामीण विधानसभा में युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

भाजयुमो की इस बाइक रैली में रायपुर उत्तर में विधायक पुरंदर मिश्रा, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता व नलिनीश ठोकने, जिला उपाध्यक्ष अकबर अली सहित रायपुर उत्तर के मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी प्रकार रायपुर ग्रामीण विधानसभा में विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक नंदे साहू, मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बाइक रैली में शरीक हुए।

इसके साथ ही बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग सहित प्रदेश के सभी जिलों में युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा के तहत बाइक रैली निकाली गई जिसमें भाजपा पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष सहित स्थानीय नेता शामिल होंगे। इसी क्रम में रायपुर शहर ज़िला इकाई के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में प्रातः 8 बजे कलेक्टर कार्यालय चौक स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्वच्छता एवं माल्यार्पण/पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। रायपुर पश्चिम विस क्षेत्र में भी बाइक कल बाइक रैली निकाली जायेगी जिसमें प्रदेश प्रवक्ता, विधायक व पूर्व मंत्री राजेश मूणत, जिलाध्यक्ष जयंती पटेल सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि माजूद रहेंगे।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव के नेतृत्व में आज लोरमी में युवा मोर्चा के सैकड़ों साथियों के साथ ग्राम चंदली से धौराभाट, तेलखाम्ही, गोंडखाम्ही, सारधा,लोरमी कबीर भवन तक मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकली। आज लोरमी के बच्चे-बुजुर्ग, माताएं-बहनें सब तिरंगामय हो गए।

खरोरा नगर पंचायत में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के तहत विधायक अनुज शर्मा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम नारंग, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी, बेदराम मंहरे, राजीव अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अधिकारी, स्कूली बच्चे एवं अन्य खरोरावासी उपस्थित थे।

बसना नगर में शहीद वीर नारायण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधानसभास्तरीय तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी एवं बसना विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल जी ने सहभागिता निभाई।

ज़िला सरगुजा में प्रशासन द्वारा आयोजित तिरंगा झंडा बाइक रैली में सांसद चिंतामणि महाराज शामिल हुए। इस दौरान बाइक रैली ने नगर में भ्रमण किया l इस दौरान ज़िला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, विभाग प्रभुख अधिकारी, वरिष्ठ नागरिक एवं खेल प्रतिनिधि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे l

बिलासपुर क्षेत्र में बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान रैली में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू एवं विधायक अमर अग्रवाल सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नागरिक काफी संख्या में उपस्थित रहे।

लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज के नेतृत्व में ग्राम लिबरा में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान यात्रा में पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनता-जनार्दन उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक ने सभी से अपने अपने घर में तिरंगा फहराने के लिए अनुरोध किया।

अभियान के तहत रायपुर उत्तर विधानसभा में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक पुरंदर मिश्र, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, सहित भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नागरिक मौजूद रहे। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के नेतृत्व में मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले में भी विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story