Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: जिनको मंत्री बनाया है वे नालायक हैं....: डॉ. चरणदास महंत का भाजपा पर तीखा हमला, देखें वीडियो...

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज सत्‍ता पक्ष पर तीखा हमला बोला। डॉ. महंत ने मंत्रियों के जवाब से सत्‍ता पक्ष के विधायकों के असंतुष्‍ट होने को लेकर ऐसी टिप्‍पणी की है, जिस पर विवाद खड़ा हो सकता है।

Chhattisgarh News: जिनको मंत्री बनाया है वे नालायक हैं....: डॉ. चरणदास महंत का भाजपा पर तीखा हमला, देखें वीडियो...
X
By Sanjeet Kumar

Chhattisgarh News: रायपुर। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज विधानसभा परिसर में मीडिया से चर्चा करते हए बीजेपी पर कटाक्ष किया। मंत्रियों के जवाब से सत्‍ता पक्ष के विधायकों के ही असंतुष्‍ट रहने के प्रश्‍न पर डॉ. महंत ने कहा कि ऐसा दो कारणों से हो रहा है।

डॉ. महंत ने कहा कि मंत्रियों के जवाब से बीजेपी के ही विधायक असंतुष्‍ट नजर आ रहे हैं। इसके पीछे दो कारण है। पहला यह कि उन्‍हें मंत्री नहीं बनाया गया है। इसलिए खिसियानी बिल्‍ली की तरह खम्‍भा नोच रहे हैं। दूसरा वो बताना चाह रहे हैं कि जितने मंत्री बनाए गए हैं वे बहुत ही नालायक हैं और हम लायक हैं। इस बात को उनके अधिकारियों ( पार्टी नेताओं) को समझना चाहिए।

देखें डॉ. महंत के बयान वाला वीडियो

स्‍कूलों में स्‍मार्ट टीवी खरीदी की होगी जांच: विधायक का आरोप- चंदा करके हुई खरीदी, मंत्री बोले- सरकार ने दिया पैसा...

रायपुर। स्‍कूलों में स्‍मार्ट टीवी की खरीदी में भ्रष्‍टाचार के आरोप पर स्‍कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इसकी जांच कराने की घोषणा की है। विधानसभा में इससे संबंधित प्रश्‍न का उत्‍तर देते हुए अग्रवाल ने कहा कि विभाग के पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। इस पर विधायक हर्षिता स्‍वामी बघेल ने कहा कि मेरे पास 15- 16 गांवों से ऐसी शिकायत आई है।

मंत्री अग्रवाल ने कहा कि स्‍कूला में स्‍मार्ट टीवी सहित सभी खरीदी ई- टेंडर के माध्‍यम से की गई है। इस पर स्‍पीकर डॉ. रमन सिंह ने विधायक बघेल से कहा कि यदि आपके पास कोई शिकायत है तो मंत्री जी को दे दें, वे जांच करा लेगें। अध्‍यक्ष के निर्देश पर मंत्री अग्रवाल ने भी कहा कि यदि ऐसी कोई शिकायत है तो जांच करा लेंगे। विधायक बघेल ने डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के स्‍कूलों में खरीदी को लेकर प्रश्‍न किया था।

शिक्षा विभाग में पदोन्‍नति को लेकर मंत्री का बड़ा ऐलान: शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर विधानसभा में दी यह जानकारी...

रायपुर। शिक्षा विभाग में पदोन्‍नति को लेकर विभागीय मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है। विधानसभा में आज एक प्रश्‍न के उत्‍तर में अग्रवाल ने शिक्षा विभाग में पदोन्‍नति और शिक्षकों की भर्ती को लेकर बड़ी घोषणा की।

विधानसभा में शिक्षकों की पदोन्‍नति का यह मामला प्रश्‍नकाल के दौरान उठा। भाजपा विधायक रिकेश सेन ने इस संबंध में सवाल किया था। सेन की अनुपस्थिति में अनुज शर्मा ने कहा कि विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार दुर्ग जिला में 250 स्‍कूल प्रभारियों के भरोसे चल रहे हैं। 1500 से ज्‍यादा पद रिक्‍त हैं। पदोन्‍नति की प्रक्रिया कब तक पूरी कर ली जाएगी।

इस पर विभागीय मंत्री अग्रवाल ने बताया कि स्‍कूल में जो भी सीनियर व्‍याख्‍याता रहते हैं उन्‍हें प्रभारी प्राचार्य बनाया जाता है। उन्‍होंने बताया कि प्रमोशन की प्रक्रिया लंबे समय से नहीं हो रही है। उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग स्‍तर के करीब ढाई लाखा शिक्षक हैं। 50 हजार से ज्‍यादा शिक्षकों का सीआर नहीं मिला है। इसी वजह से पदोन्‍नति की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। इसे शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि बीते 5 साल में शिक्षा विभाग में कोई भर्ती नहीं हुई, जिन 4 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है उन्‍हें हमारी सरकार नियुक्ति पत्र दे रही है। मंत्री ने कहा कि एक साल के भीतर पदोन्‍नति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह के हस्‍तक्षेप और आग्रह के बाद अग्रवाल ने कहा कि पदोन्‍नति की प्रक्रिया छह महीने में पूरी कर देंगे।

छत्‍तीसगढ़ी में एमए वालों के लिए खुला सरकारी नौकरी का दरवाजा: विधानसभा में शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, बोले- चालू है भर्ती की प्रक्रिया...

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में एमए करने वालों को भी सरकारी नौकरी मिलेगी। स्‍कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज विधानसभा में यह घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इसी भर्ती में छत्‍तीसगढ़ भाषा में एमए करने वालों के लिए पद स्‍वीकृत किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री अग्रवाल ने यह घोषणा सदन में प्रश्‍नकाल के दौरान की। छत्‍तीसगढ़ी भाषा में शिक्षा को लेकर कुंवर सिंह निषाद ने प्रश्‍न किया था। निषाद ने छत्‍तीगसढ़ी में शिक्षा दिए जाने को लेकर प्रश्‍न किया था। इस पर मंत्री अग्रवाल ने बताया कि छत्‍तीसगढ़ी की लिपी नहीं है। अभी हिंदी के शिक्षक की छत्‍तीसगढ़ी पढ़ाते हैं। उसकी अलग से व्‍यवस्‍था करने की जरुरत नहीं है। इस पर निषाद ने कहा कि प्राथमिक स्‍तर की पढ़ाई छत्‍तीसगढ़ी में कराने की घोषणा की गई थी। एनसीआरटी इसके लिए तैयार है केवल सरकार की घोषणा बाकी है।

मंत्री अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार केवल छत्‍तीसगढ़ी नहीं बल्कि हल्‍बी, सरगुजिहा और सदरी सहित अन्‍य स्‍थानीय भाषाओं में पढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए किताब तैयार कराया यगा है। उन्‍होंने कहा कि छत्‍तीसगढ़ी में एमए करने वालों की इसी साल शिक्षक के रुप में भर्ती होगी। उन्‍होंने कहा कि छत्‍तीसगढ़ी में शिक्षा की बात भावनात्‍मक रुप से अच्‍छा है, छत्‍तीसगढि़या को आगे बढ़ाना है।इस भावना से मैं भी सहमत हूं, लेकिन हमें अपने बच्‍चों का स्‍तर भी बढ़ाना है। उन्‍हें राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रतियोगिता के लिए तैयार करना है।

खत्‍म होगा संलग्‍नीकरण का दंश: मंत्री ने विधानसभा में कहा- पदभार ग्रहण करते ही दे दिया है निर्देश...

रायपुर। संलग्‍नीकरण यानी पदस्‍थापना कहीं और अधिकारी- कर्मचारी कहीं और ड्यूटी कर रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में संग्‍लीकरण की इस समस्‍या को लेकर आज विधानसभा में प्रश्‍न उठा। इंद्रकुमार साहू ने अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों को लेकर यह प्रश्‍न किया था। उन्‍होंने बताया कि अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में पदस्‍थ 27 व्‍यक्ति दूसरे स्‍थान पर कार्यरत हैं। इस पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री श्‍याम बिहारी जायसवाल ने बताया रिक्‍त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। उन्‍होंने स्‍वीकार किया की कहीं-कहीं संलग्‍नीकरण करना पड़ा था। इसके साथ ही मंत्री ने यह भी बताया कि मैंने पदभार ग्रहण करने के साथ ही सभी संग्‍नीकरण समाप्‍त करने का निर्देश दिया है।

सीएमएचओ कर सकते हैं 3 लाख तक की खरीदी

बालेश्‍वर साहू के एक प्रश्‍न के जवाब में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जायसवाल ने बताया कि सीएमएचओ 50 हजार रुपये से लेकर 3 लाख तक की खरीदी स्‍वयं कर सकते हैं। 50 हजार तक की खरीदी के लिए टेंडर की आवश्‍यकता नहीं हैं। 3 लाख तक के लिए तीन फर्मों के कोटेशन के आधार पर खरीदी कर सकते हैं। 3 लाख से अधिक की खरीदी के लिए टेंडर जारी करना पड़ता है।

वहीं, व्‍यास कश्‍यप के एक प्रश्‍न के उत्‍तर में मंत्री जायसवाल ने बताया कि सीजी एमएससी के माध्‍यम से जिनका टेंडर हुआ है वो काम प्रारंभ है। कोई काम रोका नहीं गया है। जांजगीर में रिक्‍त पद कम है। प्रथम श्रेणी के पद ज्‍यादा है। इसके लिए पीएससी को लिखा है। कुछ पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story