Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: जेल से निकलते ही देवेंद्र यादव पर एक और एफआईआर: उधर, परिवार के साथ दिल्‍ली में राहुल गांधी से की मुलाकात

Chhattisgarh News: बलौदा बाजार आगजनी कांड में जेल में पिछले 6 माह से सेंट्रल जेल रायपुर में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी। उन्हें जेल से बाहर निकलने पर उनका स्वागत करने के लिए उनके समर्थक सैकड़ो की संख्या में सेंट्रल जेल के बाहर जमा हुए थे। यहां देवेंद्र यादव ने भी समर्थकों के साथ हुंकार भरी थी। गाड़ियों की लंबी लाइन लगने से आवागमन बाधित हुआ था। जिसके चलते गंज थाने में देवेंद्र यादव और उनके 13 समर्थकों के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है।

Chhattisgarh News: जेल से निकलते ही देवेंद्र यादव पर एक और एफआईआर: उधर, परिवार के साथ दिल्‍ली में राहुल गांधी से की मुलाकात
X
By Radhakishan Sharma

Chhattisgarh News: रायपर। बलौदा बाजार अग्निकांड में 6 माह बाद कल रायपुर सेंट्रल जेल से जमानत पर बाहर आए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और उनके समर्थकों के खिलाफ फिर से एफआईआर दर्ज की गई है। जेल से बाहर आने के बाद सड़क जाम कर आवागमन बाधित करने के मामले में देवेंद्र यादव और 13 समर्थकों के खिलाफ नामजद गंज थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बता दे कि 10 जून को बलौदा बाजार के कलेक्टर–एसपी कार्यालय जलने के मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को 17 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया था। परसों सुप्रीम कोर्ट से जमानत के बाद देवेंद्र यादव कल ही बाहर आए हैं। इधर, जेल से बाहर निकलने के दूसरे ही दिन देवेंद्र यादव परिवार के साथ नई दिल्‍ली पहुंच गए हैं, जहां उन्‍हेांने राहुल गांधी से मुलाकात की है।

जमानत पर जब देवेंद्र यादव बाहर आए तब उन्हें लेने के लिए जेल के बाहर उनके सैकड़ो समर्थक जमा हुए थे। जेल से बाहर आते ही देवेंद्र यादव ने बाबा साहब की फोटो लहरा कर अन्याय और अत्याचार से लड़ने की बात कही थी । उनके समर्थक और कार्यकर्ताओं ने जेल के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ लेकर उनका स्वागत किया था। इसके साथ ही देवेंद्र यादव के समर्थकों की गाड़ियों की लंबी कतार के चलते आवागमन बाधित हुआ था। सैकड़ो की संख्या में राहगीर और एंबुलेंस जाम में फंस गए थे।

जिसके चलते रायपुर के गंज थाने में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, सुबोध हरितवाल, शांतनु झा, शोएब ढेबर, अतीक मेमन, आकाश शर्मा, फरदीन खोखर,शेख वसीम,नीता लोधी, शिबली मेराज खान,सहित तेरा लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2),3(5) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।

बलौदाबाजार में 10 जून को सतनामी समाज की बैठक के दौरान भीड़ आक्रोशित हो गई थी। भीड़ ने सैकड़ों वाहनों के साथ ही कलेक्टर–एसपी कार्यालय को जला दिया था। इसके बाद राज्य सरकार ने बलौदा बाजार के कलेक्टर एसपी को निलंबित कर दिया था। मामले में सैकड़ो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। आगजनी के पूर्व सभा को संबोधित करने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव भी पहुंचे थे। उन्हें भी भीड़ को आगजनी के लिए उकसाने और इसके लिए षडयंत्र रचकर बाकायदा फंडिंग करने के आरोप में 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। तब से देवेंद्र यादव जेल में थे। 20 फरवरी को देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली। इसके बाद 21 फरवरी को भी इस मामले में जेल में बंद 122 लोगों को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर

1. देवेंद्र यादव (कांग्रेस विधायक)

2. सुबोध हरितवाल (पीसीसी महामंत्री)

3. शांतनु झा

4. आकाश शर्मा (यूथ कांग्रेस अध्यक्ष)

5. शोएब ढेबर

6. अतीक मेमन

7. फराज

8. फरदीन खोखर

9. अनवर हुसैन

10. शेख वसीम

11. नीता लोधी

12. बाबी पांडे

13. शिबली मेराज खान

Next Story