Chhattisgarh News: कांग्रेस में खुली जंग: पीसीसी के पूर्व सचिव ने विधायक पिता-पुत्र पर लगाया भितरघात का आरोप
Chhattisgarh News: नगरीय निकाय चुनाव खत्म होने के बाद अब प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का जोर चल रहा है। प्रथम चरण के मतदान के बाद कांग्रेस में एक बार फिर शिकवा-शिकायत का दौर प्रारंभ हो गया है। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव रवि श्रीवास ने बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी को पत्र लिखकर मस्तूरी के विधायक दिलीप लहरिया और उनके पुत्र पर भितरघात का आरोप लगाया है। पीसीसी के पूर्व सचिव रवि श्रीवास की पत्नी सीमा श्रीवास को कांग्रेस ने जिला पंचायत चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था। पीसीसी के एक जिम्मेदार पदाधिकारी के पत्र से कांग्रेस में एक बार फिर खलबली मच गई है। पढ़ें पीसीसी के पूर्व सचिव रवि श्रीवास का जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को लिखे शिकायत पत्र।

Chhattisgarh News: बिलासपुर। नगरीय निकाय के बाद त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के दौर में कांग्रेस में एक बार फिर खुली जंग की स्थिति बनने लगी है। पंचायत चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार को सहयोग नहीं करने और भितरघात जैसे आरोप लगने लगे हैं। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप लहरिया पर कुछ इसी तरह के गंभीर आरोप लगे हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव व पूर्व विधायक प्रतिनिधि रवि श्रीवास ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी को पत्र लिखकर पंचायत चुनाव के दौरान विधायक पिता-पुत्र द्वारा किए गए खेला का खुलासा किया है। पीसीसी के पूर्व सचिव ने पत्र में विधायक लहरिया पर चुनाव में सहयोग नहीं करने और उनके पुत्र अरविंद लहरिया द्वारा किए गए भितरघात की शिकायत की है।
पीसीसी के पूर्व सचिव रवि श्रीवास ने अपने पत्र में लिखा है कि निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 में स्थानीय विधायक दिलीप लहरिया का मुझे किसी भी प्रकार से सहयोग नहीं मिला है। उनके पुत्र अरविंद लहरिया द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को फोन से कहा जा रहा था कि बागी उम्मीदवार किरण संतोष यादव को मदद करना है। विधायक द्वारा कार्यकर्ताओं को कहा गया कि क्या करना है बाद में बताऊंगा अभी रूको। विधायक का मेरे निर्वाचन क्षेत्र में एक बार दौरा भी नहीं किया गया। विधायक और उनके लड़के का असहयोग एवं बागी उम्मीदवार को मदद करने तथा कार्यकर्ताओं के सहयोग नहीं करने की वजह से मैं अलग थलग पड़ गया था और चुनाव परिणाम मेरे प्रतिकूल हो गया।
चुनाव का प्रचार प्रसार एवं अन्य गतिविधियों में मैं सबसे आगे था। लोग मेरे जीत को सुनिश्चित मान रहे थे। लेकिन मतदान के दिन बूथों मे कार्यकर्ता का अभाव हुआ और मेरी लोकप्रियता का लाभ मुझे वोट में नहीं मिल पाया। फलस्वरूप चुनाव मै हार गया हूं। भाजपा का अधिकृत उम्मीदवार राधा खिलावन पटेल चुनाव जीत गई है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 मस्तूरी (सामान्य महिला) जिला पंचायत बिलासपुर।
सोशल मीडिया में आडियो हो रहा वायरल
विधायक दिलीप लहरिया के पत्र अरविंद लहरिया द्वारा कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ कैंपेनिंग करने और ग्रामीणों को अधिकृत उम्मीदवार के बजाय अन्य को वोट देने के संबंध में की जा रही बातचीत का आडियो रिकार्ड सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। पीसीसी के पूर्व सचिव रवि श्रीवास ने जिला कांग्रेस कमेटी को लिखे पत्र के साथ साक्ष्य के रूप में अरविंद लहिरया की बातचीत का आडियो भी भेजा है।