Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: सीएम भूपेश को नोटिस: पूर्व मंत्री अग्रवाल ने सीएम और कांग्रेस के संचार विभाग के प्रदेश अध्‍यक्ष को भेजा मानहानि का नोटिस

Chhattisgarh News:

npg breaking news
X
By Sanjeet Kumar

Chhattisgarh News: रायपुर। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के संचार विभाग के प्रदेश अध्‍यक्ष सुशील आनंद शुक्‍ला को अपने वकील के माध्‍यम से मानहानि का नोटिस भेजा है।दोनों नेताओं को यह नोटिस 13 नवंबर को ही भेजा गया था, लेकिन इसे अब सार्वजनिक किया गया है।

दोनों नेताओं को भेजे गए नोटिस में अग्रवाल के वकील ने लिखा है 09/11/2023 को संध्या लगभग साढ़े छह बजे मेरे पक्षकार चुनाव प्रचार के दौरान बैजनाथ पारा से जनसंपर्क करते हुए जा रहा था इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्व जो पूर्व से नियोजित षड्यंत्र के तहत बैजनाथ पारा में उपस्थित थे, उनके द्वारा मेरे पक्षकार से धक्का मुक्की कर मारपीट की गई एवं कालर पकड़कर गला दबाने की कोशिश की गई। उपरोक्त षड़यंत्र एवं कृत्य पूर्व नियोजित था तथा मेरे पक्षकार को जान से मारने के लिए नियोजित किया गया था। परंतु उनके पीएसओ एवं समर्थकों द्वारा मेरे पक्षकार को बचा लिया गया।

5. यह कि उक्त घटना की तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज करवाई गई।

6. यह कि उक्त घटना घटित होने के पश्चात से अर्थात दिनांक 09/11/2023 से लगातार दैनिक समाचार पत्रों अर्थात प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से आप सूचनार्थीगण एकराय होकर मेरे पक्षकार के विरूद्ध झूठे एवं असत्य दोषारोपण कर तथा मानहानिकारक शब्दों का प्रयोग कर मेरे पक्षकार की ख्याति को नुकसान पहुंचा रहे हैं तथा ऐन केन प्रकारेण असत्य आधारों पर मेरे पक्षकार को बदनाम करने की नियम से झूठे एवं असत्य आरोप लगा रहे हैं। उक्त मानहानिकारक शब्द जो प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में कहे जा रहे हैं उनमें से कुछ शब्द निम्नानुसार है:-

1. "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा बृजमोहन के सामने किसी दूसरे को गुंडा कहना मतलब गुंडा शब्द का अपमान है।"

2. "कांग्रेस संचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा कि बृजमोहन रायपुर दक्षिण से बुरी तरह से चुनाव हार रहे है इसलिए वो बौखलाहट में सहानभूति बटोरने अपने उपर हमले की नौटंकी कर कहानी गढ़ रहे हैं। श्री शुक्ला ने बृजमोहन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे षड़यंत्रों के माध्यम से चुनाव जीतते आ रहे है। इस बात को क्षेत्र की जनता जान चुकी है, इसलिए वे अपने उपर हमले की नौटंकी कर रहे है।

3. मुख्यमंत्री ने फिर दोहराया कि बृजमोहन अग्रवाल के साथ रायपुर में कौन गुंडागर्दी करेगा। रायपुर में बृजमोहन से सब डरते है भैय्या ।

4. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा अपना पसंदीदा सांप्रदायिकता का गंदा खेल भी नहीं खेल पा रही है तो क्षेत्र में तनाव पैदा करने की नीयत से वे हमले की झूठी कहानी गढ़ रहे है। अबकी बार बृजमोहन की नौटंकी नहीं चलने वाली।

5. बृजमोहन अग्रवाल हथकंडे अपना रहे हैं।

6. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के सामने किसी और को गुंडा कहना इस शब्द का ही अपमान है.

7. बृजमोहन अग्रवाल सांप्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। यह कि उक्त कथन उपरोक्त सूचनार्थीगण प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में लगातार दिनांक 09/11/2023 से कर रहे हैं।

8. यह कि आप सूचनार्थीगण ने जानबूझकर पूरी जानकारी के साथ मेरे पक्षकार की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसे आरोप लगाए है जो पूर्णतः झूठे एवं असत्य है। आप सूचनार्थीगण के द्वारा किये गए उपरोक्त कृत्यों से मेरे पक्षकार के मान सम्मान एवं प्रतिष्ठा की हानि हुई है और वह इन झूठे आरोपे के कारण बदनाम हुआ है तथा लगातार बदनाम हो रहा है। आप सूचनार्थीगण का उपरोक्त कृत्य मानहानिकारक है तथा उपरोक्त असत्य एवं झूठे आरोपो के कारण मेरे पक्षकार को क्षति हुई है जिसे तत्काल प्रभाव से आप सूचनार्थीगणों को वापस लेना चाहिए साथ ही मेरे पक्षकार से बिना किसी शर्त के माफी मांगना चाहिए।

अतः आप सूचनार्थीगण को इस सूचना पत्र के माध्यम से सूचित किया जाता है कि दिनांक 09/11/2023 से लगातार प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मेरे पक्षकार पर जो असत्य एवं झूठे तथा मिथ्याकारी एवं लांछनकारी आरोप लगाये जा रहे हैं वह तत्काल रोके जावे एवं भविष्य में ऐसे लांछनकारी एवं मिथ्या प्रचार प्रसार आप सूचनार्थीगण नहीं करेंगे तत् संबंध में प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में खेद प्रकट करते हुए माफी मांगे एवं मेरे पक्षकार से 7 दिवस के अंदर लिखित में उपरोक्त कृत्यों हेतु माफी मांगे, अन्यथा मेरे पक्षकार के द्वारा आप सूचनार्थगण के विरूद्ध मानहानि के लिए अपराधी परिवाद सक्षम न्यायालय रायपुर में प्रस्तुत किया जायेगा जिसके खर्चे एवं परिणामों का पूर्ण उत्तरदायित्व आप सूचनार्थीगण पर होगा।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story