Chhattisgarh News: CG मेयर चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम साव का बड़ा बयान, बोले.. करेंगे बदलाव
Chhattisgarh News:
Chhattisgarh News: रायपुर। नगर निगमों के मेयर के चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है। सवा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का ऐतिहासिक निर्णय है कि अब जनता को ही अपना नेता चुनने का अधिकार होगा। शहर का अपने क्षेत्र का प्रथम नागरिक चुनने का अधिकार लोगों को मिले, जिसके तहत अब राज्य में मेयर चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे। साव ने कहा कि कांग्रेस ने हार के डर से चुनाव प्रणाली बदल दी थी। सभी निगमों में महापौर होने के बाद भी शहर की दुर्दशा होती चली गई। अब फिर से प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होगा। विष्णुदेव साय के साथ भाजपा के महापौर शहरों का विकास करेंगे।
बता दें कि राज्य सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव में बदलाव को लेकर अध्यादेश जारी किया है। इसमें वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और निर्वाचित परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। प्रदेश में अब इस वर्ष अक्टूबर में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा भी स्थानीय निकाय चुनाव में वोट दे सकेंगे।