Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: VIP वोटिंग: देखें फोटो- छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में ‘खास’ लोगों ने भी वोटिंग...
Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 3 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है। इन सीटों पर आम लोगों के साथ खास लोगों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पत्नी वीणा सिंह के साथ कवर्धा में मतदान किया।
Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: रायपुर। प्रदेश की 3 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 53 प्रतिशत मतदान हो गया है। मैदानी क्षेत्रों की तुलना में नक्सल प्रभावित हिस्सों में मतदान अधिक हो रहा है। कांकेर संसदीय क्षेत्र में शामिल 8 में से 5 विधानसभा क्षेत्रों में 60 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। महासमुंद संसदीय क्षेत्र में 52 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। राजनांदगांव में मतदान की रफ्तार सबसे धीमी है। वहां अभी तक वोटिंग का आकंड़ा 47 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया है।
कांकेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने सपरिवार कोरर में किया मतदान
राजनांदगांव सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद संतोष पांडेय ने कवर्धा में मतदान किया।
