Chhattisgarh Assembly elections: भगवा घेरे में कवर्धा: संतों ने डाला डेरा, घूम घूम कर रहें हैं यह अपील
Chhattisgarh Assembly elections:
Chhattisgarh Assembly elections: रायपुर. छत्तीसगढ़ का कवर्धा भोरम देव मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. इसकी वजह से इसे धर्म नगरी भी कहते हैं. भगवन शंकर के इस मंदिर को छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहा जाता है. धर्म संसद से लेकर कई बड़े आयोजन भी हो चुके हैं. विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही यह सीट चर्चा में है. वजह यह है कि इस सीट से एक तरफ कांग्रेस ने अपने मौजूदा विधायक और सरकार में मंत्री मोहम्मद अकबर को फिर से मैदान में उतरा है तो दूसरी तरफ भाजपा ने विजय शर्मा को टिकट दिया है. कुछ महीने पहले कवर्धा में दो समुदायों के बीच विवाद हुआ था. मामला धार्मिक हो गया था. विजय उस मामले में आरोपी हैं और जेल भी जा चुके हैं. इसकी वजह से इस सीट पर चुनावी रंग अलग ही है.
इस बीच कवर्धा में साधू संतो की टोली भी पहुँच गई है. करीब ५० से ज्यादा साधू सातों ने वहां डेरा दल रखा है. छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड सहित देश के अलग अलग हिस्सों से पहुंचे ये साधू संत टोली बनाकर अलग अलग क्षेत्रों में जा रहे हैं और लोगों से सोच समझ कर मतदान करने की अपील कर रहे हैं. साधू संत गाँव में जाकर पहले लोगों को एकत्र करतें हैं फिर उन्हें सनातन धर्म और उसके गौरव के बारे में लोगों को बताने हैं. यह भी बताने हैं कि छत्तीसगढ़ में रोहिंग्या मुस्लमों और बंगलादेशी कैसे घुसपैठ कर रहे हैं. लोगों को इस घुसपैठ के खतरे के बारे में भी बताया जा रहा है. गांव- गांव जा रहे साधू संतों के साथ बजरंगदल और विहिप के कार्यकर्त्ता भी चल रहे हैं. साधू संत दलित के घर भोजन करने के साथ ही रातजगा भी कर रहे हैं।