Chhattisgarh Assembly Election: CG भाजपा में नई समितियों का गठन: इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Chhattisgarh Assembly Election:
Chhattisgarh Assembly Election: रायपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अलग-अलग समितियों का गठन कर रही है। इन समितियों के माध्यम से नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। वहीं, बड़ी संख्या में नेताओं को चुनाव संचालक की जिम्मेदारी भी सौंपी जा रही है।
इधर, पार्टी ने चुनाव प्रबंधन और चुनाव अभियान समिति का गठन किया है। राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय को चुनाव अभियान समिति का संयोजक बनाया गया है। रामसेवक पैकरा और गुहाराम अजगले को सह-संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।
रायपुर सांसद सुनील सोनी को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है। पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू और पूर्व विधायक नवीन मारकंडे को सह-संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही पार्टी ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संचालकों की भी नियुक्ति की है।
देखें चुनाव संचालकों की सूची