Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Assembly Election: CGअफसरों पर कांग्रेसी बनकर काम करने का आरोप: असम के मुख्‍यमंत्री की चेतावनी, सुधर जाओ वरना...

Chhattisgarh Assembly Election: भाजपा के फायरब्रांड नेता और असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आज बिलासपुर में प्रेसवार्ता को संबोधित किया।

Chhattisgarh Assembly Election: CGअफसरों पर कांग्रेसी बनकर काम करने का आरोप: असम के मुख्‍यमंत्री की चेतावनी, सुधर जाओ वरना...
X
By Sanjeet Kumar

Chhattisgarh Assembly Election: बिलासपुर। छत्‍तीसगढ़ के चुनाव अभियान में भाजपा के स्‍टार प्रचारकों में शामिल असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आज यहां प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा के इस फायर ब्रांड नेता ने राज्‍य की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। सरमा ने प्रदेश के कुछ अफसरों पर कांग्रेस की सरकार के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए उन्‍हें आगाह भी किया है।

असम के मुख्‍यमंत्री सरमा ने कहा कि कुछ अधिकारी कांग्रेसी बनकर काम कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे। आचार संहिता लगने के बाद किसी भी पार्टी के लिए एकतरफा काम नहीं करना चाहिए। ऐसा करते पाए जाने पर नियमानुसार भारत सरकार आपके खिलाफ कार्यवाही करेगी। असम के सीएम ने कहा कि मैं आप सभी (अफसरों) से अपील करता हूं कि भूपेश बघेल और कांग्रेस के सदस्‍य की तरह काम मत करिए। चुनावी आचार संहिता लगने की वजह से मैं गरिमा में हूं और संबंधित अधिकारियों का नाम नहीं ले पा रहा हूं। साथ ही मैं छत्‍तीसगढ़ के अफसरों से गुहार करता हूं कि अगर आप समय रहते नहीं सुधरेंगे तो भारत सरकार आपके खिलाफ एक्‍शन लेगी। असम के मुख्‍यमंत्री सरमा ने मदरसों का बंद करने की अपनी पुरानी बात फिर दोहराई है। उन्‍होंने कहा कि मदरसे बंद किए जाने चाहिए। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस से हिंदुओं को खतरा है, क्‍योंकि कांग्रेस हिंदुओं से नहीं मुस्‍लमानों से प्रेम करती है।


Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story