Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Assembly Election 2023: भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट फूटा सिर इधर, सीएम भूपेश की कांग्रेसियों से अपील: देखें वीडियो

Chhattisgarh Assembly Election 2023:

Chhattisgarh Assembly Election 2023: भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट फूटा सिर इधर, सीएम भूपेश की कांग्रेसियों से अपील: देखें वीडियो
X
By Sanjeet Kumar

Chhattisgarh Assembly Election 2023: रायपुर। विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर थम गया है, लेकिन अब विवादों का शोर बढ़ गया है। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं के बीच विवाद, मारपीट और शिकायतों की खबर आ रही है। साजा विधानसभा क्षेत्र में तो कई भाजपा कार्यकर्ताओं के सिर फूट गया है। इसको लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साध रही है। वहीं, साजा सीट से भाजपा प्रत्‍याशी ने भी वीडियो संदेश जारी किया है। इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेसियों के लिए एक अपील जारी की है।

पढ़‍िए क्‍या कहा है सीएम भूपेश बघेल ने

मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक्‍स (ट्विटर) एकाउंट से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक संदेश जारी किया है। सीएम ने पोस्‍ट किया है- मेरे कांग्रेस के कार्यकर्ता साथियों! विपक्ष के कार्यकर्ता अगर आपके साथ कोई भी अभद्र टिप्पणी करते हैं या आपको भड़काने की कोशिश करते हैं, तब भी मन शांत रखना। अक्सर पराजय के पूर्वानुमान के कारण ऐसी मनोदशा होती है. हमको मोहब्बत से रहना है, सबको गले लगाना है। सब अपने हैं, इनको भी हम पर ही भरोसा है. हमारी योजनाओं का लाभ इन सबको भी मिलेगा।

शाह की सभा से लौट रहे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट

उधर, साजा विधानसभा क्षेत्र में कल (15 नवंबर) आयोजित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा से लौट रहे कई भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इसमें भाजपा के आधा दर्जन से ज्‍यादा कार्यकर्ता घायल हुए हैं। आरोप है कि इनके साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की है। भाजपा की तरफ से जारी एक लिखित बयान में कहा गया है कि कांग्रेसियों की गुंडागर्दी साजा विधानसभा में थमने का नाम नहीं ले रही।अमित शाह की सभा में उमड़ी भीड़ से विधानसभा साजा में कांग्रेसियों की नींद उड़ी, सभा से वापस हो रहे कार्यकर्ताओं परदेशी साहू, प्रकाश साहू, सेवाराम साहू पर देवकर के कांग्रेसी पार्षद के बेटे ने किया जानलेवा हमला।

इसको लेकर आज साजा सीट से भाजपा प्रत्‍याशी ईश्‍वर साहू ने भी एक बयान जारी किया है। ईश्‍वर साहू ने कहा कि मेरे लड़के की हत्या कर दी गई। कांग्रेस सरकार ने हमें न्याय नहीं दिया । आज जब मैं न्याय की लड़ाई लड़ रहा हूं ।तो मेरे साथियों से मारपीट कर रहे हैं मेरा साथ देने वाले संत महात्माओं से कांग्रेसी मारपीट कर रहे हैं।डरना नहीं है हौसला बनाकर रखते हुए इस आतंकी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना है।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story