Chhattisgarh Assembly Election 2023 Raipur Dakshin Seat 51. रायपुर दक्षिण विधानसभा: यहां के राजा हैं बृजमोहन, इनकी किलेबंदी को अब तक कोई भेद नहीं पाया, हर चुनाव में जीत का अंतर बढ़ा, लेकिन पिछले साल हुआ कम
Chhattisgarh Assembly Election 2023 Raipur Dakshin Seat 51.
- कांग्रेस ने यहां से हर बार नए प्रत्याशी उतारे, फिर भी सभी हारे
एनपीजी एक्सक्लूसिव
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने ऐसी किलेबंदी की है, जिसे अब तक कोई भेद नहीं पाया है। यही कारण है कि बृजमोहन अग्रवाल को पिछले तीन चुनाव से कोई हरा नहीं पाया है। रायपुर दक्षिण सीट से तीन बार और रायपुर टाउन सीट से 4 बार, कुल 7 बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल 1990 में पहली बार विधायक बनें। इसके बाद से उनके अजेय रथ को कोई नहीं रोक पाया है। इन चुनावों में कांग्रेस ने हर बार नए प्रत्याशी पर दांवा खेला, लेकिन ये सभी बृजमोहन के सामने हार गए।
रायपुर टाउन से अलग होकर साल 2008 के विधानसभा चुनाव से पहले ही रायपुर दक्षिण सीट अस्तित्व में आई। इस चुनाव में रायपुर शहर के चार बार के विधायक भाजपा की टिकट पर मैदान में उतरे। वहीं कांग्रेस ने युवा नेता योगेश तिवारी को प्रत्याशी बनाया। 182360 मतदाताओं वाली इस विधानसभा में 113465 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जब परिणाम आए तो बृजमोहन अग्रवाल को 65686 वोट मिले। वहीं कांग्रेस के योगेश को 40747 वोट। इस तरह 24939 वोट के अंतर से रायपुर दक्षिण का पहला चुनाव जीतकर बृजमोहन अग्रवाल पांचवीं बार विधानसभा पहुंचे।
इसी तरह साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल के सामने महापौर डॉ किरणमयी नायक ने चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल ने रिकॉर्ड 34799 वोट के अंतर से जीत दर्ज की।
पांच साल में 20 हजार वोटर्स बढ़े
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में इस साल वोटर्स की संख्या में करीब 20 हजार की बढ़ोत्तरी हुई है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण सीट में कुल मतदाताओं की संख्या 259034 है। इसमें 128620 पुरुष मतदाता, 130362 महिला मतदाता के साथ 52 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। हाल ही में जारी हुई मतदाता सूची के अनुसार रायपुर दक्षिण सीट में 4484 वोटर्स पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी तरह इस सीट पर 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 3357 है।
2018 के चुनाव में भाजपा की लीड हुई कम, तीसरे स्थान पर नोटा
रायपुर दक्षिण सीट से पिछले दो चुनावों में अच्छी लीड हासिल करने वाली भाजपा को 2018 के चुनाव में कम लीड से संतुष्ट होना पड़ा। इस चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल के सामने कांग्रेस ने उनके ही समुदाय के कन्हैया अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारा। इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 238782 थी, जिसमें से 147400 ने वोट डाला। जब परिणाम सामने आए तो बृजमोहन अग्रवाल के खाते में 77589 वोट आए। वहीं कन्हैया को 60093 वोट मिले। इस तरह बृजमोहन अग्रवाल ने 17496 वोट के अंतर से जीत दर्ज की। इस सीट पर तीसरे नंबर पर 1521 वोट के साथ नोटा रही।
जानिए, रायपुर उत्तर से विधानसभा चुनावों में किसे मिली जीत
वर्ष | विधायक | पार्टी |
2008 | बृजमोहन अग्रवाल | बीजेपी |
2013 | बृजमोहन अग्रवाल | बीजेपी |
2018 | बृजमोहन अग्रवाल | बीजेपी |