Chhattisgarh Assembly Election 2023: होम सेक्रेटरी और डीजीपी को हटाने की मांग: अपने 6 नेताओं की हत्या की शिकायत लेकर आयोग पहुंची भाजपा
Chhattisgarh Assembly Election 2023: मोहला-मानपुर में दो दिन पहले भाजपा के एक नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इसको लेकर राजनीति गरमा गई है।

Bjp
Chhattisgarh Assembly Election 2023: रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपने 6 नेताओं की हत्या के लिए खराब कानून-व्यवस्था को जिम्मेदार बताते हुए चुनाव आयोग से होम सेक्रेटरी और डीजीपी को तत्काल पद से हटाने की मांग की है। पार्टी नेताओं ने इस संबंध में चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है। पार्टी ने रेंज आईजी और जिला एसपी को भी हटाने की मांग की है।
चुनाव आयोग को सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा ने अपने 6 नेताओं की हत्या का उल्लेख किया है। इसमें मोहला-मानुपर में 20 अक्टूबर को बिरजू तारम की हत्या का उल्लेख सबसे पहले है। भाजपा के अनुसार जनवरी से अब तक भाजपा के 6 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। पार्टी के अनुसार 16 जनवरी को बस्तर में भाजपा जिला मंत्री बुधराम करटाक की हत्या कर दी गई थी। 05 फरवरी को बीजपुर के मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम और 10 फरवरी को नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष सागर की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद 11 फरवरी को भाजपा नेता रामधार अलामी की हत्या और 14 अक्टूबर को चंद्रशेखर गिरी की कुरुद में हत्या कर दी गई थी।
देखें भाजपा का शिकायती पत्र
