Chhattisgarh Assembly Election 2023: कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज, नाम होगा फाइनल, लेकिन सूची अभी नहीं
Chhattisgarh Assembly Election 2023:
Chhattisgarh Assembly Election 2023: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी तय करने को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों की आज बड़ी बैठक होने जा रही है। दोनों ही पार्टी आज लगभग सभी सीटों पर नाम फाइनल कर लेंगे, लेकिन प्रत्याशियों की सूची आज जारी नहीं होगी। कांग्रेस की सूची अब नवरात्रि के बाद ही जारी होने की उम्मीद है। तब तक आचार संहिता भी लागू हो जाएगा।
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज दोपहर बाद कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में होगी। इस बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, सदस्य नीटा डिसूजा, सदाशय नेट्टा व हनुमंथैया रायपुर आ रहे हैं। इस बैठक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री ताम्रध्वज साहू, डा. शिवकुमार डहरिया मौजूद रहेगें। पार्टी सूत्रों के अनुसार आज की बैठक में सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक-एक नाम तय कर लिए जाएंगे। इसके बाद सूची केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी।
सूची जारी करने को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन एक दिन पहले मीडिया ने जब उप मुख्यमंत्री सिंहदेव से इसको लेकर प्रश्न किया तो उन्होंने कहा कि अभी तो पित्रपक्ष चल रहा है, इसमें कोई शुभ काम नहीं करते हैं। स्पष्ट है कि कांग्रेस सूची जारी करने के लिए आचार संहिता लागू होने का इंतजार कर रही है। इधर, 8 अक्टूबर या उसके बाद कभी भी आचार संहित लागू होने की बात कही जा रही है।