Chhattisgarh Assembly Budget Session 2023 जीएसटी में कमी : जीएसटी लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ को मिलने वाली राशि में इस साल कमी, पेट्रोल में एक, डीजल में 2 प्रतिशत वैट में छूट
Chhattisgarh Assembly Budget Session 2023
रायपुर. देश में जीएसटी लागू होने के बाद इस साल छत्तीसगढ़ को मिलने वाली राशि में 2.67 प्रतिशत की कमी आई है. हालांकि यह जानकारी 31 जनवरी तक की है. भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सवाल पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह जानकारी दी. अग्रवाल ने जीएसटी लागू होने के बाद राज्य को टैक्स से मिलने वाली राशि, पेट्रोल-डीजल और शराब से प्राप्त वैट व जीएसटी राजस्व में वर्षवार कमी वृद्धि और कमी की जानकारी मांगी थी.
मंत्री सिंहदेव ने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद 2017-18 (एक जुलाई 2017 से 31 मार्च 2018 तक) 8624.11 करोड़, 2018-19 में 12347.70 करोड़, 2019-20 में 11869.29 करोड़, 2020-21 में 12239.82 करोड़, 2021-22 में 14878.77 करोड़ और 2022-23 में (31 जनवरी 2023 की स्थिति में) 14173.88 करोड़ टैक्स मिला है.
मंत्री ने बताया कि इस दौरान वैट से क्रमश: 2996.12 करोड़, 3975.96 करोड़, 3882.87 करोड़, 4205.59 करोड़, 5378.77 करोड़ और 4969.3 करोड़ राशि पेट्रोल डीजल से वैट के रूप में प्राप्त हुई है.
2017-18 में जीएसटी से 4386.56 करोड़ राजस्व मिला. 2018-19 में 8203.4 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ. यह 87.01 प्रतिशत ज्यादा था. 2019-20 में 7897.64 करोड़ राजस्व मिला. इस साल 3.73 प्रतिशत की कमी आई. इसके बाद 2020-21 में 7925.1 करोड़ राजस्व मिला. यह 0.35 प्रतिशत अधिक था. 2021-22 में 9483.48 करोड़ राजस्व मिला. यह 19.66 प्रतिशत अधिक है. इस साल 2022-23 में जनवरी 2023 की स्थिति में 9230.07 करोड़ राजस्व मिला है. पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले यह 2.67 प्रतिशत कम है.
मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार को फरवरी 2023 की स्थिति में पेट्रोल पर प्रति लीटर वैट के रूप में 18.77 रुपए और प्रति लीटर 2 रुपए अतिरिक्त और डीजल पर वैट के रूप में प्रति लीटर 17.24 रुपए और प्रति लीटर एक रुपए अतिरिक्त कर के रूप में प्राप्त होता है. राज्य सरकार द्वारा पिछले चार वर्षों में वर्ष 2019-20 में पेट्रोल एवं डीजल पर चार प्रतिशत वैट की दर में छूट दी गई थी. 2020-21 में पेट्रोल पर एक प्रतिशत वैट की दर व डीजल पर 2 प्रतिशत वैट की दर में छूट दी गई थी.