Begin typing your search above and press return to search.

Chhatisgarh Vidhansbha Mansoon Session 2025: छात्रावास अधीक्षक के रिक्त है 2172 पद: भर्ती को लेकर मंत्री ने विधानसभा में दी यहां जानकारी

Chhatisgarh Vidhansbha Mansoon Session 2025: आज विधानसभा में आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने छात्रावास अधीक्षकों के रिक्त पदों और प्रभार में शिक्षकों के द्वारा छात्रावास अधीक्षक के कर्तव्य निर्वहन की जानकारी दी।

Chhatisgarh Vidhansbha Mansoon Session 2025: छात्रावास अधीक्षक के रिक्त है 2172 पद: भर्ती को लेकर मंत्री ने विधानसभा में दी यहां जानकारी
X
By Radhakishan Sharma

Chhatisgarh Vidhansbha Mansoon Session 2025: रायपुर। छात्रावास अधीक्षक के रिक्त पदों और इस पर शिक्षकों को प्रभार देने के मामले में आज विधानसभा में प्रश्न पूछा गया। विधायक दिलीप लहरिया ने संबंध में सवाल लगाया था। उन्होंने शिक्षा विभाग के शिक्षकों को छात्रावास अधीक्षक के पद पर समायोजित करने हेतु कार्ययोजना पूछी थी। इसके लिखित जवाब में मंत्री ने स्वीकृत पद,रिक्त पद, भरे हुए पद एवं भर्ती के संबंध में जानकारी दी है।

विधायक दिलीप लहरिया ने पूछा था कि आदिम जाति विभाग में छात्रावास अधीक्षक के कितने पद स्वीकृत है जिसमें कितने पद रिक्त हैं और कितने पद भरे हुए है? रिक्त पदों पर भर्ती कब तक की जाएगी? क्या शिक्षा विभाग के शिक्षक जो विगत कई वर्षों से आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासों में छात्रावास अधीक्षक के पद पर कार्यरत रहे हैं, ऐसे अनुभवी शिक्षकों को छात्रावास अधीक्षक के पद पर समायोजित करने हेतु क्या शासन की कोई योजना है? क्या छात्रावास अधीक्षक के रिक्त पदों पर नए शिक्षकों को प्रभार देने हेतु विभाग ने कोई कार्य योजना तैयार की है?

मंत्री रामविचार नेताम ने बताया है कि आदिम जाति विकास विभाग में छात्रावास अधीक्षक के स्वीकृत पद 3421 है। जिसमें से 1249 पद भरे हुए हैं और 2172 पद रिक्त है। रिक्त पदों पर भर्ती के संबंध में मंत्री ने बताया है कि इसकी समय सीमा बताया जाना संभव नहीं है। शिक्षकों को छात्रावास अधीक्षक के रिक्त पदों पर समायोजित करने हेतु विभाग की कोई योजना नहीं होने की बात मंत्री ने बताई है। इसके अलावा छात्रावास अधीक्षक के रिक्त पदों पर नए शिक्षकों को प्रभार देने हेतु विभाग द्वारा कोई कार्य योजना तैयार नहीं करने की जानकारी मंत्री ने अपने लिखित जवाब में दी है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story