Begin typing your search above and press return to search.

Chhatisgarh Vidhansabha Mansooon Session 2025: ये तो गजब हो गया: वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को दरकिनार कर 20 चिकित्सकों को बनाया सीएमएचओ और सिविल सर्जन

Chhatisgarh Vidhansabha Mansooon Session 2025: पीजी और एमडी योग्यताधारी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों के होने के बावजूद उन्हें दरकिनार कर एमबीबीएस डिग्रीधारी 20 चिकित्सा अधिकारियों को सीएमएचओ और सिविल सर्जन के पद पर बैठा दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सदन में इस तरह की जानकारी दी। मंत्री ने यह भी कहा कि इन्हें हटाकर पीजी या एमडी योग्यताधारी वरिष्ठ चिकित्सकों को सीएमएचओ/ सिविल सर्जन नहीं बनाया जाएगा। क्योंकि सीएमएचओ/ सिविल सर्जन के पदों हेतु पीजी/ एमडी योग्यताधारी की अनिवार्यता नहीं है।

Chhatisgarh Vidhansabha Mansooon Session 2025: ये तो गजब हो गया: वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को दरकिनार कर 20 चिकित्सकों को  बनाया  सीएमएचओ और सिविल सर्जन
X
By Radhakishan Sharma

Chhatisgarh Vidhansabha Mansooon Session 2025: रायपुर। विभिन्न जिलों में सिविल सर्जन और सीएमएचओ की नियुक्ति के बारे में आज विधानसभा में प्रश्न उठाया गया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों के होते हुए भी उन्हें दरकिनार कर केवल एमबीबीएस योग्यता धारी चिकित्सकों को सीएमएचओ और सिविल सर्जन जैसे प्रशासकीय पदों पर बैठाने की जानकारी मांगी गई। 20 प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/ सिविल सर्जन को हटाकर पीजी और एमडी योग्यताधारी चिकित्सकों को पद सौंपने के संबंध में प्रश्न पूछा गया। जिसका लिखित जवाब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिया।

भाजपा के विधायक राजेश मूणत ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से पूछा था कि जिलों में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी पीजी/ एमडी योग्यता वाले चिकित्सकों के पदस्थ होने के बाद भी 20 चिकित्सक , जिनकी शैक्षणिक योग्यता मात्र एमबीबीएस हैं को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर प्रस्तुत किया गया है? यदि हां तो क्यों? क्या इन 20 प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/ सिविल सर्जन को हटाकर अविलंब शासन वरिष्ठ चिकित्सकों को जो पीजी या एमडी योग्यताधारी हैं,उन्हें प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/ सिविल सर्जन बनाया जाएगा?

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया है कि पीजी/ एमडी योग्यता धारी वरिष्ठ चिकित्सक होने के बावजूद मात्र एमबीबीएस डिग्रीधारी 20 चिकित्सकों को सिविल सर्जन और सीएमएचओ बनाया गया है। इसका कारण बताते हुए मंत्री ने कहा कि प्रशासनिक कार्य व्यवस्था के तहत प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/ सिविल सर्जन के पद पर पदस्थ किया गया है। इन्हें हटाने के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि इन्हें नहीं हटाया जाएगा। क्योंकि सीएमएचओ और सिविल सर्जन पद हेतु पीजी या एमडी योग्यताधारी की अनिवार्यता नहीं है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story