Begin typing your search above and press return to search.

Chhatisgarh Vidhansabha Mansooon Session 2025: गजब घोटाला: एक दिन में खा गए 9 करोड़ का बोरे बासी

Chhatisgarh Vidhansabha Mansooon Session 2025:– पिछली कांग्रेस सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के दिन बोरे बासी दिवस मना कर एक ही दिन के आयोजन में 9 करोड़ रुपए खर्च कर डाले। आज विधायक धर्मजीत सिंह के लिखित सवाल के जवाब में श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने लिखित जवाब दिया है।

Chhatisgarh Vidhansabha Mansooon Session 2025: गजब घोटाला: एक दिन में खा गए  9 करोड़ का बोरे बासी
X
By Radhakishan Sharma

Chhatisgarh Vidhansabha Mansooon Session 2025: रायपुर। पिछली कांग्रेस सरकार ने बोरे बासी खिलाने के लिए बोरे बासी दिवस का आयोजन कर एक ही दिन में 9 करोड़ रुपए फूंक डाले। श्रम विभाग के माध्यम से यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन एक मई को यह आयोजन किया गया था। आज विधानसभा में तखतपुर से भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने यह मुद्दा उठाते हुए आज लिखित सवाल पूछा था जिसके जवाब में श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया है कि एक दिन के इस आयोजन में पिछली सरकार ने 8 करोड़ 97 लाख,46 हजार 399 रुपए खर्च कर दिए।

विधायक धर्मजीत सिंह ने सवाल पूछा था कि राज्य अंतर्गत वर्ष 2023 में बोरे बासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किस उद्देश्य से किया गया? उस कार्यक्रम में किस-किस स्तर के कितने लोगों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया और कितने लोग शामिल हुए? (ख) कंडिका "क" के कार्यक्रम अंत्तर्गत, वित्तीय प्रबंधन किन-किन मदों से, कितनी-कितनी राशि का किन-किन कार्यों/सामग्रियों के लिए किन-किन एजेंसी के माध्यम से व्यय किया गया है, विस्तृत विवरण देवें?

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने अपने लिखित जवाब में बताया है कि एक मई 2023 को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रम विभाग के अधीन संचालित मंडलों की कल्याणकारी योजनाओं से श्रमिकों को लाभांवित किये जाने एवं मंडल में पंजीयन तथा योजनाओं के लाभ लेने के प्रति उन्हें जागरूक किये जाने के उद्देश्य से श्रम सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथियों, जन प्रतिनिधियों एवं श्रमिकों के द्वारा बोरे बासी ग्रहण किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों के निर्माण श्रमिक, असंगठित कर्मकार एवं संगठित श्रमिक वर्ग के लगभग 1 लाख 30 हजार श्रमिकों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया, जिसमें लगभग 50 हजार से अधिक श्रमिक सम्मिलित हुए। (ख) कंडिका "क" के कार्यक्रम अंतर्गत वित्तीय प्रबंधन श्रम विभाग के अधीन संचालित छ०ग० असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के आकस्मिक व्यय मद से राशि रूपये 10 लाख, छ०ग० श्रम कल्याण मंडल के श्रम सम्मेलन मद से राशि रूपये 25 लाख एवं छ०ग० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के शिविर सम्मेलन कार्यशाला मद से राशि रूपये 8,62,46,399 से कार्यक्रम के आयोजन हेतु व्यवस्था किया गया। उक्त कुल राशि रूपये 8,97,46,399 छ०ग० भवन एवं सन्निर्माण कल्याण मंडल द्वारा कार्यक्रम की व्यवस्था, श्रमिकों को लाने एवं उनके भोजन इत्यादि हेतु जिला श्रम कार्यालय को आबंटित की गई। कार्यक्रम अंतर्गत व्यय जिला श्रम कार्यालयों के माध्यम से किया गया है।

बता दे कि इस आयोजन का टेंडर मेसर्स व्यापक इंटरप्राइजेज को दिया गया था। कार्यक्रम में भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर भाजपा ने इस आयोजन और वेंडर के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला था। हालांकि इसी वेंडर को ही वर्तमान भाजपा की सरकार में सरगुजा के मैनपाट में हुए चिंतन शिविर के भी आयोजन का काम सौंपा गया था।

Next Story