Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: भाजपा रायपुर शहर में कल यहां पर करेगी चक्‍का जाम, इसलिए घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर

Raipur News भाजपा ने कल रायपुर में चक्‍का जाम करने का ऐलान किया है। भाजपा का यह प्रदर्शन दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होगा।

Raipur News: भाजपा रायपुर शहर में कल यहां पर करेगी चक्‍का जाम, इसलिए घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर
X
By Sanjeet Kumar

Chakka Jam रायपुर। भारतीय जनता पार्टी कल (22 जुलाई) को रायपुर शहर के ह्रदय स्‍थल पर चक्‍का जाम करने की तैयारी में है। पार्टी ने दोपहर बाद चक्‍का जाम करने का ऐलान किया है।

पार्टी नेताओं ने बताया कि रायपुर शहर जिला रायपुर शहर जिला अंतर्गत सभी चारो विधानसभा में कांग्रेस विधायक और सरकार के खिलाफ आंदोलनरत है। पिछले दिनों रायपुर ग्रामीण और उत्तर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर कार्यालय घेर कर स्थानीय कांग्रेसी विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्थानीय विधायक और कांग्रेस नेतृत्व की नाकामियों , निरसता और व्याप्त भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

इसी कड़ी में कल दोपहर 3 बजे रायपुर शहर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक के पास श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक (शारदा चौक ) पर चक्का जाम (Chakka Jam) किया जाएगा। इसका नेतृत्व वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। रायपुर शहर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने जिला पदाधिकारियों की बैठक लेकर सभी धरना संबंधित जानकारी दी व दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा की हमे शारदा चौक पर पूर्ण चक्का जाम (Chakka Jam) करना पर हमें यह भी ध्यान रखना है की आवश्यक सेवाओं के लिए आम जनता को सुव्यवस्था के साथ आवागमन अवरुद्ध होने के बावजूद रास्ता दिया जाए। उन्होंने कहा हमारा मकसद जनता को परेशान करना नही परंतु प्रदेश की गूंगी , बहरी और अंधी सरकार कुंभकर्णी निद्रा में लीन है और जनता को इनको नाकामियों का अहसास कराना अनिवार्य है। हमारे वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल चक्का जाम की अगुवाई करेंगे। सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने सड़क पर उतरेंगे रायपुर शहर जिला अंर्तगत निवासरत सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी चक्काजाम में उपस्थित रहेंगे ।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story