Begin typing your search above and press return to search.

CG Vishnu Cabinet: वीवीआईपी विजिट: हर 8वें मिनट रायपुर एयरपोर्ट पर उतर रहा एक विशेष विमान, भोपाल और दिल्‍ली से पहुंच रहे वीवीआईपी

CG Vishnu Cabinet: भाजपा विधायक दल के नेता और मुख्‍यमंत्री चुने गए विष्‍णुदेव साय आज शपथ ग्रहण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वीवीआईपी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

CG Vishnu Cabinet: वीवीआईपी विजिट: हर 8वें मिनट रायपुर एयरपोर्ट पर उतर रहा एक विशेष विमान, भोपाल और दिल्‍ली से पहुंच रहे वीवीआईपी
X

रायपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी

By Sanjeet Kumar

CG Vishnu Cabinet: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के नए मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय का आज राजतिलक हो रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। सभी वीवीआईपी अलग-अलग विशेष विमानों से यहां पहुंचेंगे। इनमें से ज्‍यादातर नेता भोपाल में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद रायपुर आ रहे हैं। वहीं छत्‍तीगसढ़ में भाजपा के चुनाव सह- प्रभारी रहे मनसुख मंडाविया व कुछ और नेता दिल्‍ली से रायपुर आ रहे हैं।

एक साथ इतने वीवीआई के आगमन की वजह से रायपुर एयरपोर्ट आज अति व्‍यस्‍त है। चूंकि प्रधानमंत्री आ रहे हैं ऐसे में पीएम सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत पीएम के विमान के आगमन और उड़ान के एक घंटे पहले सभी तरह के विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाती है। ऐसे में रायपुर एयरपोर्ट पर इस वक्‍त हर 8वें मिनट में एक चार्टर प्‍लेन लैंड कर रहा है।

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्‍टार प्रचारक रहे असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा रायपुर एयरपोर्ट पर

साय के शपथ ग्रहण में मोदी समेत पांच केंद्रीय मंत्री, पांच राज्यों के मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम समेत बड़ी संख्या में राजनेता रायपुर आ रहे हैं। इनमे पीएम मोदी इंडियन एयरफोर्स के विमान से आएंगे। वहीं 13 और स्पेशल विमान आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम आ गया है। वे भोपाल से 3.20 बजे रायपुर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.55 बजे साइंस कॉलेज मैदान आएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में 4 बजे से लेकर 4.45 तक रहेंगे। फिर 5.20 बजे वे एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। वीवीआईपी दौरे की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story