Begin typing your search above and press return to search.

CG Vidhansabha winter Session 2025: CM समेत तीन मंत्री विस में करेंगे आज सवालों का सामना, कई ध्यानाकर्षण भी

Chhatisgarh Vidhansabha winter Session 2025:–विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री रामविचार नेताम, लखन लाल देवांगन,लक्ष्मी राजवाड़े,खुशवंत साहेब अपने–अपने भारसाधक विभागों के सवालों का जवाब देंगे।

CG Vidhansabha winter Session 2025: CM समेत तीन मंत्री विस में करेंगे आज सवालों का सामना, कई ध्यानाकर्षण भी
X
By Radhakishan Sharma

CG Vidhan Sabha Shitkalin Satra 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज से आगाज होगा। सत्र की शुरुआत में लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय शिवराज पाटिल के निधन का उल्लेख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री, मंत्री रामविचार नेताम, लखन लाल देवांगन, लक्ष्मी राजवाड़े, खुशवंत साहेब अपने–अपने भारसाधक विभागों के सवालों का जवाब भी देंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लोक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। गृहमंत्री विजय शर्मा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। मंत्री रामविचार नेताम अनुसूचित जाति आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। मंत्री केदार कश्यप छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी आवास संघ का वित्तीय पत्रक पटल पर रखेंगे। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। मंत्री टंकराम वर्मा छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, सुन्दर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे।

मानसून सत्र के प्रश्नों के अपूर्ण उत्तरों को भी पटल पर रखा जाएगा। विधायक विक्रम मंडावी बस्तर संभाग में भू माफियाओं द्वारा आदिवासियों के जमीन खरीदी को लेकर राजस्व मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे। इसके अलावा विधायक शकुंतला पोर्ते छत्तीसगढ़ में हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनियों और निजी अस्पतलों द्वारा क्लेम सेटलमेंट तथा कैशलेश सुविधा में अनियमितता किए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी।

विधायक कुंवर सिंह निषाद गुण्डरदेही विधानसभा के तहत तीन याचिकाओं की प्रस्तुति करेंगे। इसी तरह विधायक भावना बोहरा पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दर्जन भर याचिकाओं की प्रस्तुति करेंगी।

आज मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों से फसल बीमा योजना,बेरोजगारों को रोजगार, महतारी वंदन योजना, रेडी टू ईट, आईएएस, आईपीएस पर कार्यवाही, प्रदेश के उद्योगों में दो वर्षों में हुई मौत, आईटीआई में रिक्त पदों की जानकारी, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के क्रियान्वयन की प्रगति, फसल बीमा योजना में गफलत, हाईकोर्ट की खंडपीठ, सीएसआर मद के कार्यों आदि के संबंध में प्रश्न पूछा गया है।

Next Story