CG Sex CD Scam: सेक्स सीडी कांड: पूर्व CM की मुश्किलें बढ़ी, सभी आरोपियों के खिलाफ चलेगा केस, सेशन कोर्ट ने पलटा CBI कोर्ट का फैसला
CG Sex CD Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली है। सीबीआई के रिव्य पिटिशन को मंजूर करते हुए सेशन कोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले काे पलट दिया है। सेशल कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी दे दी है।

Chhattisgarh Sex CD Kand: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली है। सीबीआई के रिव्य पिटिशन को मंजूर करते हुए सेशन कोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले काे पलट दिया है। सेशल कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी दे दी है। मामले की सुनवाई के बाद सेशन कोर्ट ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को नियमित कोर्ट में पेश होने का निर्देश जारी किया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब इस मामले की दोबारा सुनवाई होगी।
बता दें कि सीबीआई कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मार्च 2025 में सेक्स सीडी कांड के आरोपों से बरी कर दिया था। सीबीआई की विशेष कोर्ट ने सभी धाराओं को हटाते हुए था कि, उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं है। इस फैसले के खिलाफ सीबीआई ने सेशन कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दाखिल किया था। पूर्व सीएम की ओर से पैरवी कर रहे जबलपुर हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त ने कहा था कि बघेल को झूठे मामले में फंसाया गया।
पूर्व सीएम ने न तो सीडी बनवाई और न ही सीडी बांटी। उन्होंने किसी तरह का कोई अपराध नहीं किया। कारोबारी कैलाश मुरारका और पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा ने भी खुद को आरोपों से मुक्त करने के लिए आवेदन लगाया था। हालांकि सेशन कोर्ट ने उनके आवेदन को खारिज कर दिया है।
कोर्ट का कहना है कि उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं और उन्हें ट्रायल का सामना करना होगा। सेक्स सीडी कांड में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा कारोबारी कैलाश मुरारका, पूर्व सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा, विजय भाटिया और विजय पांड्या आरोपी हैं। मामले के एक अन्य आरोपी रिंकू खनूजा ने केस सामने आने के बाद आत्महत्या कर ली थी।
छत्तीसगढ़ की सियासत का था टर्निंग पॉइंट
सितंबर 2018 में, तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और विनोद वर्मा को एक सीडी स्कैंडल के सिलसिले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इससे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई थी। तब छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को सिर्फ तीन महीने बचे थे।
क्या है छत्तीसगढ़ का सेक्स CD कांड
अक्टूबर 2017 में छत्तीसगढ़ में कथित सेक्स सीडी सामने आई थी, जिसे पूर्व मंत्री राजेश मूणत का बताया जा रहा था। शिकायत के बाद पुलिस को दिल्ली में CD बनाने का इनपुट मिला। वहां से तार पत्रकार और कांग्रेस के मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा से जुड़े। रायपुर के तत्कालीन IG प्रदीप गुप्ता ने कहा था कि वर्मा CD बनवा रहे थे। वर्मा, भूपेश बघेल के रिश्तेदार भी हैं। इन्हीं दावे के साथ पुलिस ने विनोद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद सितंबर 2018 में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को भी गिरफ्तार किया गया था।
भाजपा नेता प्रकाश बजाज की शिकायत पर हुई कार्रवाई
भाजपा नेता प्रकाश बजाज की शिकायत पर 26 अक्टूबर 2017 को पंडरी थाने में पहला केस दर्ज किया गया। बजाज की दर्ज कराई FIR में ब्लैकमेलिंग का जिक्र है। किसी ने लैंड लाइन से उन्हें फोन पर कहा था कि मेरे पास तुम्हारे आकाओं के अश्लील वीडियो हैं, पैसे दो वर्ना CD बनाकर बांट दूंगा।
पुलिस ने नंबर ट्रेस किया और उन्हें दिल्ली की एक दुकान के बारे में जानकारी मिली। यह दुकान CD रिकॉर्डिंग का काम करती थी। CBI और पुलिस का दावा है कि इसी महत्वपूर्ण कड़ी के आधार पर वे वर्मा तक पहुंचे और उसके बाद इस कांड में संलिप्त अन्य व्यक्तियों तक पहुंचे, जिनके खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं।
