Begin typing your search above and press return to search.

CG Vishnudeo Sai Cabinet: साय मंत्रिमंडल का विस्‍तार शीघ्र: दिल्‍ली से लौटे सीएम ने कैबिनेट में पुराने चेहरों को शामिल करने को लेकर कहा...

CG CG Vishnudeo Sai Cabinet: Sai Mantrimandal ka vis‍tar shighra: delhi se laute cm ne caibinet me purane cheharon ko shamil karane ko lekar kaha...

CG Vishnudeo Sai Cabinet: साय मंत्रिमंडल का विस्‍तार शीघ्र: दिल्‍ली से लौटे सीएम ने कैबिनेट में पुराने चेहरों को शामिल करने को लेकर कहा...
X
By Sanjeet Kumar

CG SAI Cabinet: रायपुर। मुख्‍यमंत्री पद का शपथ लेने के बाद पहली बार दिल्‍ली गए विष्‍णुदेव साय आज सुबह रायपुर लौट आएं हैं। साय के साथ उनके दोनों डिप्‍टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी दिल्‍ली गए थे। तीनों नेताओं ने दिल्‍ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्‍य राष्‍ट्रीय नेताओं से मुलाकात की है। इस दौरान राज्‍य मंत्रिमंडल के विस्‍तार को लेकर भी चर्चा हुई है।

सीएम साय अपने दोनों डिप्‍टी सीएम के साथ कल दोपहर में दिल्‍ली गए थे और आज सुबह लौट आए हैं। यहां एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम साय ने बताया कि दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय नेताओं से मुलाकात हुई है। शीघ्र ही मंत्रिमंडल का विस्‍तार किया जाएगा। मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले चेहरों को लेकर पूछे गए प्रश्‍न पर साय ने बताा कि मंत्रिमंडल में नए और पुराने दोनों चेहरे होंगे।मंत्रिमंडल नए-पुराने चेहरे मिल जुलाकर रहेगा। विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल के विस्‍तार के सवाल पर साय ने कहा कि थोड़ा इंतजार करें जल्द हो जाएगा।

धान कीमत को लेकर पूछे गए प्रश्‍न पर सीएम साय ने कहा कि हमने जो वादा किया है, वह मोदी की गारंटी है। चालू सीजन में जितने भी किसान धान बेच रहे हैं वादे के अनुसार उनसे प्रति एकड़ 21 विक्‍वंटल हिसाब से धान खरीदी की जाएगी। कीमत भी वादे के अनुसार 3100 रुपये प्रति विक्‍वंटल दिया जाएगा।




Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story