Begin typing your search above and press return to search.

CG Politics News: क्या सचिन पायलट के साथ आएगी कांग्रेस की सूची! लंबे समय बाद 26 को आएंगे छत्तीसगढ़

CG Politics News: एसआईआर की समीक्षा करने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट 26 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। कांग्रेसी हलकों में चर्चा है कि क्या उनके साथ ही प्रदेश के नए कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची भी आएगी?

CG Politics News: क्या सचिन पायलट के साथ आएगी कांग्रेस की सूची! लंबे समय बाद 26 को आएंगे छत्तीसगढ़
X
By Anjali Vaishnav

CG Politics News: रायपुर। कांग्रेस के संगठन चुनाव सृजन की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ में थम सी गई है। सितंबर में होने वाली चुनाव प्रक्रिया अक्टूबर तक सरकी, फिर अक्टूबर की प्रक्रिया मुश्किल से हुई तो अब नवंबर के आखिरी तक प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। पर्यवेक्षकों के दौरों के बाद ग्राउंड रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी गई और प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेताओं के साथ आलाकमान व वरिष्ठ पदाधिकारियों की दो दौर की चर्चा हो चुकी। फिर भी नतीजा सिफर है।

इस बीच कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट 26 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। उनके दौरे का लक्ष्य मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम है, जिसकी निगरानी करने का जिम्मा प्रदेश कांग्रेस को सौंपा गया है। एसआईआर पर दिल्ली में भी संगठन महामंत्री की मौजूदगी में विस्तार से चर्चा हो चुकी है, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी हाजिर थे। इसी बैठक के बाद श्री पायलट छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। एसआईआर पर निगरानी को लेकर कांग्रेस की छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट कमजोर है। किसी- किसी जिले में कोई कांग्रेसी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इसी सूचना के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री बैज ने वरिष्ठ कांग्रेसियों को भी सक्रिय होने कहा है और उन्हें बीएलए 2 का नाम दिया गया है। खबर है कि अब तक कहीं से वरिष्ठ कांग्रेसियों के अपने घर से निकल कर मतदाताओं के घर तक पहुंचने की जानकारी नहीं आयी है। दरअसल, वर्तमान जिला अध्यक्ष इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि आलाकमान कभी भी नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर देंगे। इसी आदेश की प्रतीक्षा में बैठे जिला अध्यक्ष बेमन से काम कर रहे हैं। इधर खबर है कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री पायलट रायपुर के अलावा दूसरे जिलों का दौरा कर एसआईआर की जानकारी ले सकते हैं। कांग्रेस ने अब अपने पार्षदों और पंचों को भी सक्रिय कर दिया है, जिससे वे खुद भी बीएलओ से संपर्क कर वस्तुस्थिति पता करें। कांग्रेस का लक्ष्य है कि मतदाता सूची से काटे जा रहे नामों पर नजर रखना। पार्टी को शंका है कि भाजपा अपने फायदे के लिए कांग्रेस के वोट बैंक को कमजोर कर सकती है। दूसरी ओर कांग्रेस में चुनाव में लगातार हार के बाद जमीनी स्तर पर कार्यकर्ता कमजोर दिख रहे हैं। एसआईआर में भी केवल वही लोग सक्रिय हैं, जो किसी पद पर हैं अथवा आने वाले चुनाव में टिकट की दावेदारी करने की तैयारी कर रहे हैं।

एसआईआर और दिग्गजों की पसंद से अटकी सूची

पार्टी सूत्रों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में नए जिला अध्यक्षों का फैसला लगभग हो चुका है। दिग्गज नेताओं की पसंद पर आलाकमान चर्चा कर चुका है और पर्यवेक्षकों के जरिए मिली सूची के दावेदारों की समीक्षा की चुकी है। रायपुर और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में भावी जिला अध्यक्षों के नामों पर आम सहमति बनने में दिक्कत आ रही है। इनमें दिग्गज नेताओं द्वारा दिए गए नाम टकरा रहे हैं। बिहार चुनाव निपटने के बाद दिल्ली में दोबारा इस पर विचार विमर्श हो चुका है। संकेत हैं कि इसे जल्द ही फाइनल कर लिया जाएगा। दूसरी ओर एसआईआर का काम चार दिसंबर तक होना है। पार्टी नेताओं का मानना है कि इसके बीच नए जिला अध्यक्षों की घोषणा से पार्टी का एसआईआर का काम प्रभावित हो सकता है। इस कारण यह भी कहा जा रहा है कि एसआईआर का काम समाप्त होने के बाद ही जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। बहरहाल, प्रदेश प्रभारी श्री पायलट इस बारे में क्या सूचना लेकर आ रहे हैं, यह उनके आने पर ही पता चलेगा।

Next Story