Begin typing your search above and press return to search.

CG Politics News: ये क्या कह गए मंत्रीजी! फिर फिसली जुबान, फूहड़ डांस को कला बताने वाले मंत्री ने शराब को लेकर ये क्या कह दिया...

CG Politics News: फूहड़ डांस को कला बताने वाले मंत्रीजी की जुबान एक बार फिर फिसल गई है। इस बार शराब और पर्यावरण को लेकर पूछे गए सवाल पर कुछ ऐसा जवाब दिया कि प्रदेश में एक बार फिर विवाद होना तय माना जा रहा है। पढ़िए मंत्रीजी की जुबान कब और कहां फिसल गई।

CG Politics News: ये क्या कह गए मंत्रीजी! फिर फिसली जुबान, फूहड़ डांस को कला बताने वाले मंत्री ने शराब को लेकर ये क्या कह दिया...
X
By Radhakishan Sharma

CG Politics News: दुर्ग। फूहड़ डांस को कला बताने वाले मंत्रीजी की जुबान एक बार फिर फिसल गई है। इस बार शराब और पर्यावरण को लेकर पूछे गए सवाल पर कुछ ऐसा जवाब दिया कि प्रदेश में एक बार फिर विवाद होना तय माना जा रहा है।

बीते दिनों कामधेनु यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था। दीक्षांत समारोह में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने भी शिरकत किया। समारोह के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे। बातचीत का सिलसिला प्रारंभ हुआ ही थी कि मीडिया की ओर से एक सवाल आया, प्लास्टिक की बोतल में शराब बेचने से क्या पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचेगा। मंत्री जवाब देते इससे पहले एक और सवाल आया। इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा, सरकार को इस बात की चिंता है भी या नहीं। मीडिया की ओर से जब सवाल पूरा हो गया तब मंत्रीजी की ओर से गंभीर जवाब की उम्मीद पाले मीडियाकर्मी उनकी ओर देखने लगे। पर यह क्या, मंत्रीजी ने जो कुछ कहा उसे सुनकर एक दूसरे का मुंह ताकने लगे। फूहड़ डांस को कला बताने वाले मंत्री नेताम ने उसी अंदाज में एक गंभीर मसले पर उठाए गए सवाल का जवाब बेहद हल्के अंदाज में दिया। मंत्री नेताम पहले हंसे फिर बोले, प्लास्टिक की बोतल वाली शराब पीने से कैंसर होता है या कांच की बाेतल वाली शराब से, इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है। बात यहां तक ठीक थी, आगे उन्होंने जो बोला, उसकी सवाल की गंभीरता ही खत्म कर दी। मंत्री नेताम बोले प्लास्टिक और कांच की बोतल वाली शराब का अनुभव लेने के बाद ही वे बता पाएंगे। मीडिया की ओर से सवाल आया था कि प्लास्टिक की बोतलों में शराब बेचने से कैंस की आशंका पर्यावरणविदों ने जताई थी। इसी बात को लेकर यह गंभीर सवाल उठाया गया था। राज्य सरकार ने प्लास्टिक की बाेतल में शराब बेचने का निर्णय लिया है। सरकारी निर्णय के बाद पर्यावरणविदों ने इस बात की आशंका जताई थी। पर्यावरणविदों के गंभीर विषय पर उठाए गए सवाल और आशंका को लेकर मंत्री के जवाब ने एक और विवाद को खड़ा कर दिया है।

धान खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस के आंदोलन के सवाल पर मंत्री नेताम ने कांग्रेस को आड़ेहाथों लेते हुए कहा,कांग्रेस हमेशा भड़काने का ही काम करती है। कांग्रेस के शासनकाल में धान खरीदी की बदहाली से किसान अच्छी तरह वाकिफ है। मंत्री ने कहा, सरकार ने सभी किसानों से धान खरीदी की पूरी व्यवस्था की है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story