Begin typing your search above and press return to search.

CG Politics News: CM की पत्नी पर टिप्पणी को लेकर राधिका खेड़ा ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना, एक्स पर लिखा, कका ने एक बार फिर अपनी घटिया....

CG Politics News: सोमवार को बिलासपुर के लिंगियाडीह में सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरीबों के मकानों को तोड़े जाने का विरोध करते हुए कहा कि गरीबों के मकानों को तोड़कर सीएम विष्णुदेव साय क्या यहां गार्डन बनाएंगे और सीएम अपनी पत्नी के साथ घुमने आएंगे। पूर्व सीएम की इस टिप्पणी को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आई राधिका खेड़ा ने एक्स पर कमेंट्स करते हुए पूर्व सीएम बघेल को घेरा है।

CG Politics News: CM की पत्नी पर टिप्पणी को लेकर राधिका खेड़ा ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना, एक्स पर लिखा, कका ने एक बार फिर अपनी घटिया....
X
By Radhakishan Sharma

CG Politics News: रायपुर। कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ हमला बोल दिया है। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आई खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर पूर्व सीएम को जमकर घेरा है। खेड़ा ने भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए महिला विरोधी मानसिकता का व्यक्ति बताया है। खेड़ा ने फिर लिखा, इसे जुबान फिसलना कतई नहीं कह सकते। यह जानबुझक की गई व्यक्तिगत टिप्पणी है। सीएम की पत्नी पर निजी टिप्पणी करना कतई उचित नहीं है।

एक्स पर पोस्ट करते हुए खेड़ा ने लिखा है कि सार्वजनिक मंच से सीएम की पत्नी पर निजी टिप्पणी करना कतई उचित नहीं है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। बेहद निदंनीय टिप्पणी है। खेड़ा ने आगे लिखा, सत्ता से बेदखली के बाद कांग्रेस की वास्तविक सोच अब उजागर हो रही है।

राधिका ने वीडियो किया साझा

एक्स पर पोस्ट डालने के साथ ही राधिका खेड़ा ने वीडियो को भी पोस्ट किया है। वीडियो बिलासपुर के लिंगियाडीह की है। लिंगियाडीह के रहवासी जिनको नगर निगम द्वारा बेदखली नोटिस जारी की गई है, अपना आशियाना बचाने के लिए बीते 15 दिनों से धरना पर बैठे हैं। धरना दे रहे लोगों का समर्थन करने पूर्व सीएम भूपेश बघेल सोमवार को बिलासपुर पहुंचे। धरना स्थल पर एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कुछ इसी तरह की टिप्पणी की थी।

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा सभा का दाे वीडियो

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर पूर्व सीएम के सभा के दौरान दिए गए भाषण का दो वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। एक वीडिया में सीएम व उनकी पत्नी को लेकर की गई टिप्पणी है तो दूसरे वीडियो में कहानी के जरिए डिप्टी सीएम अरुण साव को बंदर कह रहे हैं। इसी वीडियाे में अमर अग्रवाल व धरमलाल कौशिक को मंत्री से संत्री बनने की बात कहते हुए सुनाई दे रहे हैं।

X पर राधिका खेड़ा ने कुछ ऐसा लिखा

बदतमीज़ “ठगेश की पाठशाला” के संस्थापक,

स्वघोषित ‘कका’ ने एक बार फिर

अपनी घटिया, महिला-विरोधी सोच उगल दी

मंच से CM विष्णुदेव साय जी की पत्नी पर निजी टिप्पणी

न जुबान फिसलना है,न राजनीतिक आलोचना

ये कांग्रेस की

महिला-विरोधी DNA की सड़ांध है

जो सत्ता जाते ही

और ज़्यादा बदबू मार रही

Next Story