CG News: युवा महोत्सव में पीछे कुर्सी देने पर वरिष्ठ विधायक हुए नाराज, कहा- जहां बैठाया गया वहीं ठीक हूं, मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप कर मनाया
Amar Agrawal Huye Naraj: बिलासपुर। राज्य खेल एवं युवा महोत्सव में मंचीय अव्यवस्था पर पांच बार के विधायक और तीन बार के मंत्री रहे अमर अग्रवाल नाराज हो गए। उन्हें मंच पर पीछे की कुर्सी दी गई थी। नाराज विधायक को मनाने के लिए कलेक्टर पहुंचे पर बात नहीं बनी, डिप्टी सीएम ने भी कहा पर विधायक अमर अग्रवाल अपनी सीट पर बने रहें। फिर मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप कर उन्हें मनाया और आगे की सीट पर बुलाकर बैठाया।

Amar Agrawal Huye Naraj: बिलासपुर। राज्य खेल एवं युवा महोत्सव में मंचीय अव्यवस्था पर पांच बार के विधायक और तीन बार के मंत्री रहे अमर अग्रवाल नाराज हो गए। उन्हें मंच पर पीछे की कुर्सी दी गई थी। नाराज विधायक को मनाने के लिए कलेक्टर पहुंचे पर बात नहीं बनी, डिप्टी सीएम ने भी कहा पर विधायक अमर अग्रवाल अपनी सीट पर बने रहें। फिर मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप कर उन्हें मनाया और आगे की सीट पर बुलाकर बैठाया।
बिलासपुर में खेल और युवा महोत्सव के आयोजन में मुख्यमंत्री समेत डिप्टी सीएम विजय शर्मा और डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री राजेश अग्रवाल,विधायक अनुज शर्मा भी पहुंचे थे। कार्यक्रम के समय मंच पर पहली पंक्ति में जिला प्रशासन द्वारा मंत्रियों और कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त निगम– मंडल के अध्यक्षों की बैठने की व्यवस्था की थी। जबकि विधायकों के लिए उसके पीछे की पंक्ति में कुर्सियां रखी गई थी। विधायक अमर अग्रवाल कार्यक्रम में पहुंच अपने लिए तय कुर्सी पर बैठ गए। उनके साथ ही विधायक धर्मजीत और विधायक सुशांत शुक्ला भी पीछे की पंक्ति में अपनी कुर्सी पर बैठ गए।
कार्यक्रम में मौजूद सूत्रों के अनुसार पीछे की सीट पर बैठने के चलते विधायक अमर अग्रवाल असहज नजर आए। स्थिति की गंभीरता को समझ कलेक्टर संजय अग्रवाल उन्हें मनाने पहुंचे और आगे की कुर्सी में आने को कहा। पर विधायक अमर अग्रवाल ने आंखों के इशारों से ही आगे जाने पर असहमति जता दी। जिसके बाद विधायक अमर अग्रवाल ने कलेक्टर से कहा कि प्रशासन ने उनके लिए बैठने की जहां व्यवस्था की है, वे वही सहज हैं।मिली जानकारी के अनुसार आगे की कुर्सी पर बैठे डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी पीछे पलट कर अमर अग्रवाल को आगे आने का न्यौता दिया पर वे अपने तय स्थान पर बैठने की बात कह बैठें रहे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हस्तक्षेप किया विधायक अमर अग्रवाल को सामने की कुर्सी में आने का न्यौता देते हुए कहा कि "अमर भैया आपके सम्मान में ही हम बिलासपुर आते हैं। मुख्यमंत्री के आग्रह और समझाइश देने पर विधायक अमर अग्रवाल मुख्यमंत्री से यह कहते हुए उठे कि "आपके सम्मान में आ जाता हूं" और आगे जाकर बैठे।
हालांकि विवाद बढ़ता देख विधायक अमर अग्रवाल ने सफाई देते हुए कहा कि नाराजगी की कोई बात नहीं है, मै शुरू से ही व्यवस्था के पालन का आदि रहा हूं। मुझे पीछे बैठने में कोई दिक्कत नहीं है। जहां मेरे बैठने के लिए व्यवस्था की जाती मैं वही जाकर बैठता हूं। विधायकों के लिए निर्धारित जगह पर मैं बैठा था। और यह स्वाभाविक सी बात है कि प्रदेश के सभी सम्माननीय मंत्री जब आगे बैठेंगे तो विधायक तो पीछे ही बैठेंगे। इसमें कोई अव्यवस्था जैसी बात नहीं है। केवल वें आग्रह कर रहे थे कि मंत्री नहीं आए हैं तो आगे बैठ जाइए तो मैने कहा कि नहीं जहां जगह है मैं वहां बैठा हूं।
वहीं कार्यक्रम में पहुंचे पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने भी मंचीय व्यवस्था और प्रोटोकॉल व्यवस्था पर असंतोष जताया। मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर क्षेत्र में काफी वरिष्ठ विधायक हैं, और इतना बड़ा कार्यक्रम जब होगा तो निश्चित तौर पर उनका आगमन होगा। इस हिसाब से प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था रखनी चाहिए। मैं आगाह करूंगा कि अधिकारी आगे से इन सब चीजों का ध्यान रखें।
