Begin typing your search above and press return to search.

Video पढ़-देख के बोलें भाजपा नेता: कांग्रेस प्रभारी पुनिया बोले- हाईकोर्ट का फैसला आने से पहले चल रही थी आयोग में खांडे की नियुक्ति प्रक्रिया

Video पढ़-देख के बोलें भाजपा नेता: कांग्रेस प्रभारी पुनिया बोले- हाईकोर्ट का फैसला आने से पहले चल रही थी आयोग में खांडे की नियुक्ति प्रक्रिया
X
By NPG News

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने भाजपा नेताओं को देख-पढ़ के बोलने की नसीहत दी है। बस्तर दौरे से लौटे पुनिया ने भाजपा के आरोपों पर कहा कि केपी खांडे ने अपना आरक्षण (एससी वर्ग का) बढ़ाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, न कि किसी का आरक्षण कम करने के लिए। जहां तक उनकी नियुक्ति की बात है तो खांडे की नियुक्ति की प्रक्रिया हाईकोर्ट का फैसला आने से पहले ही शुरू हो गई थी। भाजपा के नेता कुछ भी बोलने से पहले देख-पढ़ के बोलें। पुनिया ने स्पष्ट किया कि आदिवासियों के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होगा। जो भी कदम उठाने की जरूरत पड़ेगी, उठाएंगे। इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल भी स्पष्ट कर चुके हैं।

एंटी इनकंबेंसी जैसी कोई बात नहीं:- पुनिया ने कहा कि उनकी दंतेवाड़ा और जगदलपुर में कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं से बात हुई है। सभी उत्साहित हैं। राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं से सार्वजनिक रूप से और अलग में भी बात हुई है। हर बार दौरे में कार्यकर्ता सांसद विधायकों के संबंध में कुछ न कुछ बात कहते हैं, उन पर संज्ञान लिया जाता है। अभी एंटी इनकंबेंसी या नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है। 6 महीने बात इन विषयों को लेकर चर्चा करेंगे।

Next Story