Begin typing your search above and press return to search.

CG NEWS-Video मतदाता ही सबसे बड़ा बघवा: सीएम भूपेश बघेल का रमन सिंह पर तंज, कहा - मुझे मुसवा-बिल्ली कहा, मतदाताओं ने दिखा दिया कौन असली बघवा

CG NEWS-Video मतदाता ही सबसे बड़ा बघवा: सीएम भूपेश बघेल का रमन सिंह पर तंज, कहा - मुझे मुसवा-बिल्ली कहा, मतदाताओं ने दिखा दिया कौन असली बघवा
X
By NPG News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुसवा बिल्ली के बयान पर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर तंज किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रमन सिंह ने उन्हें मुसवा, कुत्ता और बिल्ली कहा, लेकिन भानुप्रतापपुर के मतदाताओं ने दिखा दिया कि सबसे बड़ा बघवा कौन है। सीएम ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के भाजपा प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव के सबसे बड़े मैनेजर को उतार दिया था। 15 साल से हर चुनाव जिताते आ रहे थे। इस बार उनकी नहीं चली और भाजपा प्रत्याशी दूसरे-तीसरे स्थान पर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम की मौजूदगी पर उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम से यह साफ है कि सर्व आदिवासी समाज का कोई वोट बैंक नहीं है। पिछले चुनाव (2018) में आम आदमी पार्टी और जोगी कांग्रेस के प्रत्याशियों को जो वोट मिले थे, वही वोट सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी को मिले हैं। यहां देखिए वीडियो...

चंडीगढ़ रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। यह हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं की जीत है। मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली जीत है। प्रियंका गांधी ने वहां काफी मेहनत की। सीएम ने एआईसीसी के सभी महासचिवों को जीत की बधाई दी है।

गुजरात के चुनाव परिणाम पर सीएम भूपेश ने कहा कि यह अप्रत्याशित और आश्चर्यजनक चुनाव परिणाम है। वहां के सीएम भूपेंद्र पटेल का कार्यकाल सालभर ही रहा। हम लोग जब गुजरात गए थे, तब वहां का माहौल ऐसा नहीं था। पीएम नरेंद्र मोदी के रहते जो चुनाव परिणाम नहीं आए, उससे बेहतर परिणाम एक साल के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में आए हैं।

Next Story