Begin typing your search above and press return to search.

वनभूमि पर कॉलोनी: अवैध प्लाटिंग और जंगल की जमीन पर कॉलोनी की शिकायत कलेक्टर से, पीसीसी अध्यक्ष पर भी आरोप

वनभूमि पर कॉलोनी: अवैध प्लाटिंग और जंगल की जमीन पर कॉलोनी की शिकायत कलेक्टर से, पीसीसी अध्यक्ष पर भी आरोप
X
By NPG News

कोंडागांव। अवैध प्लांटिंग और वन भूमि के बंदरबांट की शिकायत कलेक्टर से की गई है। जय हिंदू राष्ट्र मोर्चा नाम के संगठन के प्रतिनिधि मंगलवार को कलेक्टर दीपक सोनी से मिले और जांच कराने की मांग की। मोर्चा ने अवैध प्लाटिंग और वन भूमि के बंदरबांट में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं।


जय हिंदू राष्ट्र मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. आशुतोष पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को लिखित शिकायत दी। उनके मुताबिक अंजलि विहार कॉलोनी पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम से संबंध रखती है। इस कॉलोनी को अवैध तरीके से प्लाटिंग कर तैयार किया गया है और डीएफओ से सांठगांठ कर वन भूमि का बंदरबांट किया गया है। इसके बावजूद वन विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की। मोर्चा अध्यक्ष ने कहा है कि एक ओर आम आदमी घर बनाना चाहे तो हजारों नियम कायदे हैं, लेकिन पीसीसी अध्यक्ष का संरक्षण होने के कारण वन विभाग ने अपनी जमीन कुर्बान कर दी। रेरा के नियमों का भी पालन नहीं किया गया है। मोर्चा ने कार्यवाही नहीं होने पर प्रशासन की शव यात्रा निकालने की चेतावनी दी है। इस दौरान चंद्रभान श्रीवास्तव, शानू बघेल, जसेन दीवान, गुरमीत, विनय, नारायण, गिरिराज आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Next Story