Begin typing your search above and press return to search.

CG स्व-जन संपर्क निधि पर सफाई : पार्षद के भाई-भतीजों को अनुदान के मामले में घिरे विधायक अब मां का नाम लेकर उलझे

CG स्व-जन संपर्क निधि पर सफाई : पार्षद के भाई-भतीजों को अनुदान के मामले में घिरे विधायक अब मां का नाम लेकर उलझे
X
By Manoj Vyas

मनेंद्रगढ़. छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से बलरामपुर में प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू की जनसंपर्क निधि के बंदरबांट मामले में अब विधायक डॉ. विनय जायसवाल सफाई देकर घिर गए हैं. विधायक की अनुशंसा पर पार्षद के भाई-भतीजों में जनसंपर्क निधि के बंदरबांट का खुलासा होने के बाद जायसवाल ने कहा कि उन्होंने मां के इलाज के लिए स्वेच्छानुदान दिया है. इसमें विधायक इसलिए घिरते नजर आ रहे हैं, क्योंकि पार्षद के परिवार के जिन 7 सदस्यों को राशि दी गई है, उनमें मां का नाम ही नहीं है.

यही नहीं, विधायक ने पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल पर टिप्पणी कर राजनीतिक रंग दे दिया है. जायसवाल ने आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक श्याम बिहारी स्वेच्छानुदान की राशि से जूते खरीदते थे. विधायक ने अपनी सफाई में यह भी बताया है कि उन्होंने भाजपा के पूर्व विधायक स्व. दीपक पटेल के इलाज के लिए भी एक लाख रुपए की मदद की थी. इससे भाजपा भड़क गई है. भाजपा के पूर्व विधायक श्यामबिहारी ने कहा है कि विधायक ने भाजपा के स्वर्गीय नेता का अपमान किया है. भाजपा के कार्यकर्ता चंदा कर एक लाख रुपए सरकार को लौटाएंगे.

श्यामबिहारी का नया खुलासा

इधर, अनुदान की राशि के बंदरबांट मामले में पूर्व विधायक श्यामबिहारी ने कहा कि मुख्यमंत्री 20 लाख रुपए तक निशुल्क इलाज का दावा कर रहे हैं तो इलाज के लिए अनुदान देने की जरूरत क्यों पड़ी? श्याम बिहारी ने आरोप लगाया है कि पार्षद सोहन खटिक मटन कारोबारी है. विधायक ने अपने जन्मदिन पर बकरा पार्टी दी थी. उसी बकरा पार्टी के 8 क्विंटल मटन का भुगतान विधायक स्वेच्छानुदान से कर रहे हैं. पूर्व विधायक स्व दीपक पटेल को इलाज के लिए दिए गए 1 लाख स्वेच्छानुदान का पैसा भाजपा चंदा करके सरकार को लौटाएगी. विधायक ने अपनी जेब का पैसा नहीं, सरकार का पैसा पूर्व विधायक के इलाज के लिए दिया था.

विधायक की अनुशंसा पर भाई-भतीजों में बांटी राशि

मनेंद्रगढ़. छत्तीसगढ़ के जिले मनेंद्रगढ़ में प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू की जनसंपर्क निधि के बंदरबांट का मामला सामने आया है. इस राशि की बंदरबांट का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के विधायक डॉ. विनय जायसवाल पर है. इससे पहले भी वे स्वेच्छानुदान निधि के बंदरबांट को लेकर विवादों में घिर चुके हैं. अब जनसंपर्क निधि अपने चहेते पार्षद के भाई-भतीजों को बांटने की अनुशंसा कर दी.

कांग्रेस विधायक डॉ. विनय जायसवाल की अनुशंसा पर जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू के जनसंपर्क निधि का बंदरबांट किया गया है. नगर निगम चिरमिरी के पार्षद और एमआईसी सदस्य सोहन खटिक के परिवार के 7 सदस्यों को जनसम्पर्क निधि से 25-25 हजार रुपए बांट दिए गए. चिरमिरी नगर निगम के पार्षद व एमआईसी सदस्य सोहन के पुत्र, भाई, भतीजे और भाभी समेत परिवार के अन्य सदस्यों को 25-25 हजार रुपए बांटे गए हैं.

बंदरबांट यहीं खत्म नहीं होती. प्रभारी मंत्री के जनसंपर्क निधि का दुरुपयोग इस कदर किया गया है कि चिरमिरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष दुर्गा केशरवानी के भाई राहुल केशरवानी और एनएसयूआई पदाधिकारी शुभम सलूजा समेत विधायक के खास समर्थकों के रिश्तेदारों और परिवारों को भी 25-25 हजार रुपए दे दिए गए. इन सभी के नामों की अनुशंसा मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने की थी.

पत्रकारों में बांटे थे स्वेच्छानुदान के चेक

कांग्रेस विधायक द्वारा अनुदान और निधि के दुरुपयोग का यह कोई पहला मामला नहीं है. विधायक बनने के बाद से विनय जायसवाल स्वेच्छानुदान निधि की राशि के बंदरबांट को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष, कांग्रेस नेताओं, युवक कांग्रेस नेताओं व एनएसयूआई पदाधिकारियों के साथ ही यह एल्डरमैन व अपने सहायक जनसंपर्क प्रतिनधि के अलावा अपने खासमखास को यह राशि बांट चुके हैं. मीडिया में चेहरा चमकाने के लिए पत्रकारों को भी स्वेच्छानुदान की राशि बांट दी थी.

Manoj Vyas

मनोज व्यास : छत्तीसगढ़ में 18 साल से पत्रकारिता में सक्रिय, सभी प्रमुख संस्थाओं में दी सेवाएं, इसी दौरान हरिभूमि समाचार पत्र से जुड़े। इसके बाद दैनिक भास्कर में सिटी रिपोर्टर के रूप में जॉइन किया। नौकरी के साथ-साथ गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएमसीजे की पढ़ाई पूरी की। न्यायधानी के बाद राजधानी का रुख किया। यहां फिर हरिभूमि से शुरुआत की और नेशनल लुक, पत्रिका, नवभारत, फिर दैनिक भास्कर होते हुए भविष्य की पत्रकारिता का हिस्सा बनने के लिए NPG.News में बतौर न्यूज एडिटर जॉइन किया। इस बीच नवभारत के भुवनेश्वर, ओडिशा एडिशन में एडिटोरियल इंचार्ज के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read MoreRead Less

Next Story