Begin typing your search above and press return to search.

सोनिया को सरोज की चिट्ठी: राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस अध्यक्ष से की गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की शिकायत, कहा- तत्काल इस्तीफा लें

सोनिया को सरोज की चिट्ठी: राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस अध्यक्ष से की गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की शिकायत, कहा- तत्काल इस्तीफा लें
X
By NPG News

रायपुर। जर्जर सड़कों के विरोध में भाजपा के आंदोलन के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान ने तूल पकड़ लिया है। राज्यसभा सांसद डॉ. सरोज पांडेय ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से तत्काल इस्तीफा लेने की मांग की है। सोनिया ने लिखा है, 'इस प्रतिस्पर्धात्मक युग में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही महिलाओं को प्रदेश के गृहमंत्रीजी जैसे लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते, क्योंकि उनकी नस नस में एक सक्षम और सशक्त नारी के प्रति सिर्फ और सिर्फ नफरत है।'

आगे पढ़ें, क्या लिखा है सरोज पांडेय ने...




यह है मामला

हाल ही में भाजपा ने राज्य की सड़कों की खराब स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान चलाया था। इस अभियान में हिस्सा लेते हुए राज्यसभा सांसद पांडेय ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था। इस पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा था, 'सरोज पांडेय खराब सड़क के नाम पर फोटो खिंचवा रहीं, गड्ढे में अपना चार्मिंग फेस लेकर फोटो खिंचवा रहीं है। उन जगहों की भी तस्वीर खिंचाएं, जहां अच्छी सड़कें हैं।'

Next Story