Begin typing your search above and press return to search.

CG News: रायपुर में भव्य सतनाम संदेश शोभायात्रा सम्पन्न, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब के सानिध्य में छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से उमड़ा समाज

Sanatan Shobha Yatra: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पावन धरा पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली भव्य सतनाम संदेश शोभायात्रा इस वर्ष भी दिनांक 16 दिसम्बर को अद्भुत श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक समरसता के वातावरण में संपन्न हुई। छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से हजारों की संख्या में सतनामी समाज के श्रद्धालु राजधानी पहुंचे और इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बने।

CG News: रायपुर में भव्य सतनाम संदेश शोभायात्रा सम्पन्न, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब के सानिध्य में छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से उमड़ा समाज
X
By Chitrsen Sahu

Sanatan Shobha Yatra: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पावन धरा पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली भव्य सतनाम संदेश शोभायात्रा इस वर्ष भी दिनांक 16 दिसम्बर को अद्भुत श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक समरसता के वातावरण में संपन्न हुई। छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से हजारों की संख्या में सतनामी समाज के श्रद्धालु राजधानी पहुंचे और इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बने।



यह शोभायात्रा माननीय तकनीकी शिक्षा एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे गरिमा के साथ निकाली गई जो कि रायपुर के घड़ी चौक में गुरुवाणी के साथ सम्पन्न हुआ। गुरु खुशवंत साहेब जी ने गुरु धर्म का पालन करते हुए घोड़ा-बग्गी में सवार होकर शोभायात्रा में भाग लिया और मार्गभर समाजजनों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं प्रदान की।



उन्होंने कहा कि परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी का सतनाम संदेश मानवता, सत्य, समानता और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करता है, और यही विचारधारा समाज को एकजुट कर उन्नति की ओर अग्रसर करती है। शोभायात्रा में चारों दिशाओं में गूंजता जय सतनाम का जयघोष राजधानी को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर रहा था।



शोभायात्रा की भव्यता आज रायपुर की पहचान बन चुकी है। अद्भुत झांकियां, पंथी नृत्य दलों की मनोहारी प्रस्तुतियां, अखाड़ा दलों का शौर्य प्रदर्शन, धुमाल की गूंज, डीजे की ताल, तथा जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत—इन सबने आयोजन को अद्वितीय बना दिया। आकाश में छूती आतिशबाजी ने वातावरण को और भी दिव्य बना दिया।



इस ऐतिहासिक अवसर पर सतनामी समाज के वरिष्ठजन, अखिल भारतीय सतनाम सेना के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में समाजजन और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।





Next Story