Begin typing your search above and press return to search.

CG नक्सल घटनाओं में 80% कमी: कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- भाजपा ने 15 साल नक्सलवाद को खाद-पानी देकर बढ़ाया

CG नक्सल घटनाओं में 80% कमी: कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- भाजपा ने 15 साल नक्सलवाद को खाद-पानी देकर बढ़ाया
X
By NPG News

रायपुर। कांग्रेस ने भाजपा पर 15 साल तक नक्सलवाद को खाद-पानी देकर बढ़ाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि नक्सलवाद के संदर्भ में भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए गलतबयानी कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता का यह बयान भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के उस बयान के बाद आया है, जिसमें ठाकुर ने जन अदालत में नक्सलियों द्वारा लगातार की जा रही निर्मम हत्याओं पर चिंता जाहिर की है।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा, 'हकीकत यह है कि वर्तमान में बस्तर में नक्सल घटनाओं और शहादत में 80 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है। 2005 में 279 निर्दोष आदिवासियों की शहादत हुई थी। 2006 में 152, 2007 में 142। डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में 15 साल में प्रतिवर्ष औसत 100 से अधिक निर्दोष आदिवासी मारे जाते रहे। 2022 में यह संख्या घटकर 29 रह गई है।'

आरपी सिंह ने कहा कि रमन सरकार के दौरान स्थानीय आदिवासियों को नक्सली बताकर फर्जी एनकाउंटर के अनेकों मामले उजागर हुए हैं। सारकेगुड़ा, एडसमेटा, पेद्दागेलुर के भीषण नरसंहार रमन राज में हुए। भाजपा के कुशासन में झलियामार, मीना खल्को, मड़कम हिडमे जैसे विभिन्न हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं हुईं। फर्जी मामले दर्ज कर हजारों निर्दोष आदिवासीयों को जेलों में बंद किया गया। जस्टिस पटनायक न्यायिक आयोग की रिपोर्ट भाजपा के प्रशासनिक आतंकवाद को प्रमाणित करता है, जिसके आधार पर सैकड़ों निर्दोष आदिवासियों की रिहाई हुई है।

सुशासन, समृद्धि और पूरे प्रदेश में भयमुक्त वातावरण भूपेश बघेल सरकार की पहली प्राथमिकता है। भाजपा के रमन सिंह के कुशासन में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद नासूर बना, सुदूर दक्षिण बस्तर के 3 ब्लाकों से बढ़कर प्रदेश के 14 जिलों तक नक्सलवाद का प्रसार हुआ। पोडियम लिंगा, जगत पुजारा और धर्मेंद्र चोपड़ा जैसे नक्सल सप्लायरों के भारतीय जनता पार्टी कनेक्शन सर्वविदित है। रमन सरकार के मंत्री, विधायक और सांसदों के नक्सलियों से साठगांठ के अनेकों समाचार पत्र पत्रिकाओं में उजागर हुए हैं। रमन सरकार के पूर्व मंत्री रहे लता उसेंडी और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के नक्सल नेताओं से निकटता भी सर्वविदित है।

कांग्रेस प्रवक्ता सिंह ने कहा है कि भूपेश बघेल सरकार ने बस्तर की जनता का विश्वास जीता है और स्थानीय आदिवासियों की सहभागिता से नक्सलवाद पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सका है। विकास, विश्वास और सुरक्षा के मूल मंत्र को लेकर आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक तीनों मोर्चों पर भूपेश बघेल सरकार जन अपेक्षाओं पर खरी उतरी है। कमीशन खोर के लालच में रमन सिंह बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष स्वयं बने रहे।

भूपेश बघेल सरकार में आते ही स्थानीय आदिवासी नेताओं को बस्तर विकास प्राधिकरण की कमान सौंपी, ताकि सरकार में सहभागिता सुनिश्चित हो सके। 15 साल रमन राज में जल-जंगल-जमीन आदिवासियों से चुने जाते रहे भूपेश सरकार ने आते ही लोहडीगुडा में छीनी गई जमीन आदिवासियों को निशुल्क लौटाया। साढ़े चार लाख से अधिक वनभूमि पट्टा आवंटित किए गए। वनोपजों का संग्रहण 600 गुना बढ़ा है, सही दाम मिलने लगा है, प्रोसेसिंग और वैल्यू एडिशन का लाभ स्थानीय आदिवासीयों को मिल रहा है। सरकार में सहभागिता सुनिश्चित हुई है। सुशासन और बस्तर के आदिवासियों की समृद्धि से मुद्दाविहीन हो चुके भाजपाई तथ्य आधारहीन आरोप लगाकर अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं।

Next Story