शराबबंदी जल्दबाजी में नहीं: महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा पहुंची रायपुर, कहा- राजस्व भी अहम मसला

रायपुर. छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर छिड़ी सियासत और विधायकों के अध्ययन दौरे के बीच महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने कहा है कि शराबबंदी के संबंध में जल्दबाजी में निर्णय नहीं लिया जा सकता. अभी सब बातें विचाराधीन है. राजस्व प्राप्ति भी एक बड़ा मसला है. दो दिन के रायपुर दौरे पर पहुंची डिसूजा ने मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार अच्छा काम कर रही है. कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ के हित में काम कर रही है. 2023 में जब चुनाव होंगे, तब लोग कांग्रेस सरकार के कामकाज को देखकर वोट देंगे और फिर से यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी. डिसूजा ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को किस तरह घर-घर तक पहुंचाएं, यह रणनीति बनाने के लिए बैठक होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी. इस दौरान प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
जशोदा बेन के लिए लड़ेंगे
महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने घर में महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते, वे बाहर क्या करेंगे? जशोदाबेन अगर मदद मांगेगी तो महिला कांग्रेस उनके हक की लड़ाई भी लड़ने को तैयार है।