कांग्रेस सभी धर्म की पार्टी : हरितवाल ने कहा – सीडब्ल्यूसी में युवाओं को स्थाई जगह देने का निर्णय ऐतिहासिक
रायपुर. कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) में युवाओं के लिए आरक्षण के प्रावधान को युवा नेताओं ने ऐतिहासिक निर्णय बताया है.
महाधिवेशन के तीसरे दिन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने राजनीतिक प्रस्ताव पर आभार जताया. हरितवाल ने युवाओं के लिए पार्टी ने स्थान सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. देशभर से आए एआईसीसी और पीसीसी के नेताओं का माता कौशल्या और प्रभु श्रीराम के ननिहाल में स्वागत करते हुए हरितवाल ने अपनी बात शुरू की.
सुबोध हरितवाल ने कहा कि कांग्रेस सभी की पार्टी है. सभी जाति धर्म का सम्मान करती है. आज हमने अपनी पार्टी के संविधान में लिख कर साबित किया है कि सभी जाति और धर्म के नेताओं को सीडब्ल्यूसी में स्थान सुनिश्चित किया जाएगा. हरितवाल ने कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी ने 18 वर्ष के युवाओं को मतदान और चुनाव लड़ने का अधिकार दिया था, जिसका परिणाम है कि देश की हर पंचायत में युवा विराजमान हैं. आज हमने सीडब्ल्यूसी में युवाओं को स्थाई जगह तय कर दी. इससे बड़ी बात शायद किसी राजनीतिक पार्टी ने नहीं की होगी.
उदयपुर चिंतन शिविर में हमने कहा था कि 50% पद 50 वर्ष से कम के युवाओं को देंगे. हमने एआईसीसी डेलीगेट की सूची में यह करके भी दिखा दिया. एआईसीसी और पीसीसी में भी युवाओं को ऐसा स्थान सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं.