CM के योग्य हैं सिंहदेव : पूर्व सीएम रमन ने कहा – अब उन्हें इस बात की चेतना जागी है कि इस साल नहीं बन पाए तो अगले साल बन जाएं, योग्य तो हैं
रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को सीएम पद के लिए योग्य बताया है. पूर्व सीएम ने कहा, सबकी इच्छा रहती है सीएम बनने की. ढाई-ढाई साल के लिए जो वादा किया गया था, उससे सिंहदेव की इच्छा जीवित हुई है. मुझे लगता है कि अब उन्हें फिर इस बात की चेतना जागी है कि इस साल नहीं बन पाए तो अगले साल बन जाएं. यह उनकी महत्वाकांक्षा है और योग्य तो हैं. बता दें कि सिंहदेव ने हाल ही में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा था कि वे मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. उन्हें मौका मिलेगा तो मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनना चाहेंगे? सिंहदेव ने कहा था कि बंद कमरे में क्या बात हुई थी, यह बताने के लिए वे फिलहाल अधिकृत नहीं हैं, लेकिन समय आने पर बताएंगे.
अपने निवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम डॉ. रमन ने कहा कि कांग्रेस की गुटबाजी चरम सीमा में है. यह लड़ाई दिल्ली पहुंच चुकी है. दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष बदलने की पूरी तैयारी दिख रही है. मुझे लगता है कि आपस में इनके जिस तरह से मतभेद उभरकर सामने आए हैं. अब ये स्थिति आ गई है कि प्रदेश अध्यक्ष बदलने की एक बड़ी मुहीम चल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जितनी फूट पड़ेगी, भाजपा को उतना ही लाभ मिलेगा.
पूर्व सीएम ने कहा, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, मंत्रियों और विधायकों का जिस प्रकार आतंक फैल रहा है, जिस प्रकार कानून को हाथ में लेने का काम कर रहे हैं, मर्यादाओं को लांघने का काम कर रहे हैं, ये एक दिन की घटना नहीं है. लगातार जिलों से शिकायतें आती हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता का व्यवहार अमर्यादित है. बैंक मैनेजर चपरासी को बुलाकर सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारने की घटना हुई. यह पूरे अधिकारी वर्ग को अपमानित करने का काम है. इसके लिए वे हड़ताल पर भी गए हैं. मुझे लगता है कि कांग्रेस साढ़े चार साल होने के बाद इनको लगता है कि अंत समय आ गया है, जितना आतंक मचाना है मचा लें, लूट करना है कर लें. पूर्व सीएम ने गोधन न्याय योजना पर राज्य सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है.